Home Blog Page 4

आज संविधान दिवस की अवसर पर जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प।

आज संविधान दिवस की अवसर पर जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प।

रिपोर्ट आशीष पटेल

सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़।

आज संविधान दिवस की अवसर पर जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशानुसार और जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई ने इस दिन को विशेष रूप से मनाया। जागरूकता कार्यक्रम सिमगा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए,जहाँ छात्रों और शिक्षकों को भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में भी संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भारतीय संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। प्रकाश दास ने आगे कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे। उनके नेतृत्व में 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया गया था। बाबा साहब ने भारतीय समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए संविधान में कई महत्वपूर्ण प्रावधानों का समावेश किया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान को तैयार करने में कुल दो साल,ग्यारह महीने,और अठारह दिन का समय लगा था और यह संविधान आज भी हमारे देश की नीव है। सिमगा विकासखण्ड के ग्रामों चौरेंगा, विश्रामपुर, दामाखेड़ा, तुलसी एवं दरथुरा में स्थित शासकीय माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बच्चों ने संविधान के महत्व को समझने के बाद बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर संविधान के प्रति अपने समर्पण और इसके आदर्शों को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह और बाल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और कानूनों के तहत उनकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया ताकि वे समाज में सुरक्षित रह सकें। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से दीपक राय,विजय दिवाकर, मेघा शर्मा, संतोष कोसले, शहनवाज, टुकेश्वर जगत, अर्चना वैष्णव, भागरथी सिदार, प्रभा जांगडे, महिला सशक्तिकरण से सरिता जांगडे, नम्रता साहू एवं चाईल्ड लाईन से रेखा शर्मा एवं मीरा साहू शामिल थे।

विशेषज्ञों के देखरेख में बाघ का सफल बचाव अभियान*

जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कसडोल तहसील अंतर्गत पिछले 8 माह से विचरण कर रहे बाघ को ग्राम कोट में बाघ के विचरण होने की सूचना प्राप्त हुई.सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग एवं वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर डॉ.पी.के.चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी नंदन वन जू एवं जंगल सफारी नवा रायपुर डॉ. राकेश वर्मा तथा डॉ रश्मिलता राकेश पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल के टीम द्वारा तत्काल ग्राम कोट पहुंच कर ग्रामीण श्री धीराजी पिता श्री रविशंकर के बाड़ी में रखे पैरा के ढेर में छुपे बाघ को ट्रैक्यूलाईज करने की प्रयास किया गया। जिसमें बाघ ग्राम कोट से निकल कर कसडोल के पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ आ गये। डॉ.पी.के. चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर द्वारा दुबारा प्रयास किया गया और बाघ को ट्रैक्यूलाईज करने में सफल हुए तथा परीक्षण हेतु तत्काल रक्त का नमुना एवं बाघ के मॉनिटरिंग हेतु रेडियो कॉलर लगाकर बाघ को रिवाइवल किया गया। इस अभियान के दौरान बाघ को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुँची। पशु चिकित्सक अनुसार बाघ स्वस्थ अवस्था में चिकित्सकों की निगरानी में है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रायपुर श्री व्ही श्रीनिवास राव प्रधान,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.)श्री प्रेम कुमार,मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर श्री राजु अगसिमनी,मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.)एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर श्रीमति सतोविशा समाजदार,वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, श्री आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य तथा वन मण्डल बलौदाबाजार के समस्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सारंगढ़ में संपन्न।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 25/11/2025 । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला संघ, सारंगढ़- बिलाईगढ़ की वार्षिक समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पिछले वर्ष के क्रियाकलापों की गहन समीक्षा की गई तथा संगठन की उपलब्धियों और चुनौतियों का आकलन कर आगामी वर्ष के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई। बैठक के दौरान आगामी वर्ष नवा रायपुर में होने वाले विश्व जंबूरी एवं जलकी सिरपुर में आयोजित एडवेंचर कैंप के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल ने प्रस्तुत की एवं आय व्यय की जानकारी जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने दी।

बैठक में प्रमुख रूप से स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को और अधिक प्रभावी, समावेशी और परिणामकारी बनाने पर जोर दिया गया। इसमें शैक्षिक, चारित्रिक एवं नेतृत्व विकास और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मनिर्भर, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक सक्रियता से कार्य किया जाए। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्काउटिंग गतिविधियों के विस्तार के लिए योजनाएं बनाई गईं। बैठक में जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने संगठन के विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों की सराहना की और सभी को संगठनात्मक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल ने स्काउटिंग को शिक्षा का अभिन्न अंग मानते हुए विद्यालय स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू ने संगठन की सफलता के लिए महिला गाइडरों की भूमिका को रेखांकित किया और उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान डीओसी (स्काउट) लिंगराज पटेल, डीओसी (गाइड) धात्री नायक, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, एडीओसी भागवत प्रसाद साहू, एएलटी दीपक कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव श्रीमती वृंदा साहू, विखं सचिव राजाराम साहू, ओमप्रकाश चौहान, हेतराम चेलक सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, स्काउटर और गाइडर भी इस बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक के दौरान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने विश्व जंबूरी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष 2025 को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में करीब 200 एकड़ में विश्व जंबूरी का आयोजन किया जाना है जिसमें 125 देशों के करीब 35000 प्रतिभागी भाग लेंगे। भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए आप लोगों की सहभागिता एवं सहयोग की आवश्यकता है। स्काउटिंग गतिविधियों के प्रसार प्रसार के लिए मीडिया का भी सहयोग लेने का सुझाव दिए। संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को समाचार पत्रों में समाचार के रूप में प्रकाशित करने के लिए प्रत्येक जिले में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसका एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30 नवंबर किया जाएगा। आगामी वर्ष से स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्काउट और गाइड के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया गया। जिला संघ के मांग पर सारंगढ़ जिले में बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं रोवर रेंजर लीडर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की आश्वासन दिये। संगठन की दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं बनाने के निर्देश दिये स्काउट और गाइडिंग की गतिविधियों में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की योजना बनाने सुझाव दिये। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने और स्काउटिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन डॉ पूनम सिंह साहू ने एवं आभार व्यक्त धात्री नायक ने की।

नया सवेरा जन कल्याण समिति से जिला हॉस्पिटल में किए सेवा कार्य।

बलौदा बाजार। जिले की एन जी ओ संस्था नया सबेरा जन कल्याण समिति द्वारा जिला अस्पताल बलौदा बाजार में आयोजित कार्डियो शिविर में अपने संगठन की ओर से कार्डियो जांच के लिए आए 120 बच्चों को जूस बिस्किट अन्य चीजों का वितरण एवं सेवा दिया गया । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्डियो जांच शिविर में जिले भर से दूर दूर से लोग अपने बच्चों को चेकअप के लिए लाए थे । नया सवेरा कल्याण समिति के संचालिका लता साहू ने बताया कि हमारी एन जी ओ हमेशा जन सेवा का कार्य कर करते आ रही है इसी कड़ी में आज हमारे टीम द्वारा जिला हॉस्पिटल बलौदा बाजार में कार्डियो जांच के लिए आए सभी बच्चों के जांच संबधित मदद करते हुए हमारे टीम ने बच्चों को जूस, बिस्किट के साथ अन्य सामान वितरण कर सेवा कार्य किया गया। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से लता अजय साहू, ललित साहू, रूक्मणी यादव, आयशा, सविता यदु , स्वाति वर्मा उपस्थित रहे। हमारी संस्था अपनी सहभागिता के लिए जिला अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करतीं हैं जो इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनाया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, जिला पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति*

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी महोदय दीपक सोनी के निर्देशानुसार आज 23 नवंबर को जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में प्रबंध समिति के बैठक का आयोजन किया जिला हॉस्पिटल मीटिंग हाल में गया। उक्त बैठक में निर्वाचन/अपर कलेक्टर अधिकारी श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, डॉ राजेश अवस्थी सचिव/मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ अषोक वर्मा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक की उपस्थिति में प्रबंध समिति बैठक का आयोजन कर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। प्रबंध समिति की बैठक में प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाने हेतु नाम प्रस्ताव आमंत्रित किए गए, जिसमें सदस्यों को उपरोक्तानुसार पदों पर चयन हेतु प्रस्तावक समर्थकों द्वारा नाम सुझाए गए। तत्पश्चात अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र अग्रवाल द्वारा श्री अरविंद शुक्ला को सर्व सम्मति से रेडक्रॉस सोसायटी का चेयरमेन इसके अलावा श्रीमति ललिता यदु जी को वाइस चेयरमेन, सुरेन्द्र वर्मा जी को कोषाध्यक्ष तथा इसके साथ ही श्री संजय पटेल जी को रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति का प्रतिनिधि निवाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नई प्रबंध समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गई। बैठक में प्रबंघ समिति के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा,श्रीमती सोनल केशरवानी, दलजीत सिंह चावला,डी.वी. बघेल,बुधराम अग्रवाल.नितेश शर्मा, पुरषोत्तम सोनी,आलोक अग्रवाल,अरविंद मिश्रा,अनंद अग्रवाल, संदीप पाण्डेय, उपस्थित थे।

मुढ़ीपार ग्राम सभा में बनी ग्राम विकास की योजनाएं , मितानिनों का हुआ सम्मान

मुढ़ीपार ग्राम सभा में बनी ग्राम विकास की योजनाएं , मितानिनों का हुआ सम्मान

संवाददाता आशीष पटेल

सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में 23 नवंबर को जीपिडीपी ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में मां भारती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को मल्यापर्ण कर सभा की शुरुआत किया गया जहां ग्राम पंचायत के तीनो गांव मुढ़ीपार , सूकदा और भोथाहि के मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 2025-26 के लिए योजना बनाई गई साथ ही आने वाले वर्ष में बाल हितैसी ग्राम पंचायत के रूप में लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके लिए उपस्थित सभी लोगो ने आवश्यक सहयोग करने के साथ लक्ष्य पूर्ति हेतु संकल्प लिया। ग्राम सभा में शासन मनसानुरूप 23 नवंबर मितानिन दिवस भी मनाया गया, जहां उपसरपंच सोहन पैंकरा ने कहा की मितानिन ग्राम स्वास्थ्य की प्रथम पहरादार है जिनके कारण प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य जानकारी पहुचाई जाती है और हमारे पंचायत की सभी मिताननी अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित है। ग्राम सचिव मोतीलाल निर्मलकर ने संचालन करते हुए कहां की जो समाज में उल्लेखनीय कार्य करता है वो हर जगह सम्मान प्राप्त करता है, हमारे लिए खुशी बात है की हमारी सरपंच महोदया धन पटेल जी स्वम एक मितानिन है और गांव समाज की सेवा कर रही है आज ग्राम पंचायत को बहुत प्रसन्नता हो रही है की सभी मितानिन यहां सम्मानित हो रही है। मितानिनों को उपसरपंच सोहन पैंकरा, वन रक्षक बृजेश सोनकर, पंच प्रकाश पैंकरा, पशु चिकित्सक दया यादव और प्रा शाला मुढ़ीपार प्रधान पाठक यादव द्वारा एक एक साड़ी और श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया। धन पटेल (सरपंच), नीरा बाई (भोथही),सपना बाई (खैरवार पारा) और पांचों बाई (सुकदा) इन मितानिनों का सम्मान किया गया। ग्राम सभा में पंच जागेश्वर प्रसाद ध्रुव, नीरा बाई ,अमरीका बाई, गंगोत्री पैंकरा के साथ सक्रिय महिला ममता चौहान, प्रीति पैंकरा, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता आशो खैरवार तथा ग्रामीण चंद्रौतीन बाई, अघनु राम , भोजराम पैंकरा सरपंच प्रतिनिधि नेमी चंद पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

महकोनी/गिरौदपुरी जैतखाम मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष GSS ने आयोग के निर्देशानुसार चार गवाहों को किया प्रस्तुत हुआ बयान दर्ज।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर /बलौदाबाजार/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ 22 नवम्बर 2024 । बीते दिनांक 20-11-24 को माननीय जस्टिस बाजपेयी न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेशी में “गुरुघासीदास सेवादार संघ” (GSS) ने चार गवाहों को प्रस्तुत किया।आयोग के समक्ष राज्य विरुद्ध अनावेदक क्र. एक GSS प्रमुख लखन सुबोध द्वारा आयोग को प्रस्तुत शपथ पत्र की पुष्टि के लिए गवाहों को प्रस्तुत किया गया। सरकारी अधिवक्ता के प्रति परीक्षण के सवाल का बयान दर्ज हुआ। इस पेशी में स्वतः GSS प्रमुख लखन सुबोध उपस्थित हुए और उनकी ओर से एडवोकेट दीनबंधु देवांगन, एडवोकेट अमित वर्मा,एडवोकेट सतवंतीन प्रस्तुत हुए। अगली पेशी 27-11-24 को होगी संभवतः अगली कार्यवाही में माननीय आयोग कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी GSS के ऑफिस सचिव अजय अनंत ने दी।

मजदूर के हत्यारे ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने मृतक के परिजनों ने LSU प्रमुख लखन सुबोध से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।।

बिलासपुर 22 नवम्बर 2024 । बीते माह पचपेड़ी थाना अंतर्गत एक गांव के मजदूर की ठेकेदार के गुर्गों ने हत्या कर दी थी इसकी शिकायत करने के बाद भी संबंधित पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस पूरे घटना को लेकर लोक सिरजनहार यूनियन [LSU] ऑफिस आकर पीड़ित परिजनो ने संघ प्रमुख लखन सुबोध से विस्तार से बताया कि कैसे हत्यारों ने प्रवासी मजदूरों की भर्ती करने वाले ठेकेदारों व्दारा एक प्रवासी मजदूर बबलू जांगड़े की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हत्या की गई । मृतक की पत्नी हेमाबाई एवं उनका भाई प्यारेलाल ने LSU प्रमुख लखन सुबोध को बताया कि प्रवासी मजदूर ठेकेदार, उनके सहयोगी गुर्गे, उनके परिजन मजदूर की दिनद‌हाड़े हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस व्दारा इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को नहीं पकड़ा है। उन्हें बचाने के लिए राजनैतिक-प्रशासानिक पहुंच वाले प्रभावशाली लोग लगे हुए हैं। जिन्हें पकड़ा गया है उन्हें भी बचाने के लिए षडयंत्रपूर्वक कहानियां रची जा रही है।

ज्ञात हो कि दि 23.10.2024 को ग्राम– पतईडीह, थाना– पचपेडी ,जिला बिलासपुर में प्रवासी मजदूर भर्ती करने वाले ठेकेदारों व्दारा एक प्रवासी मजदूर बबलू जांगड़े की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हत्या कर दी गई। प्रवासी लेबर कानू‌नों का उल्लघंन कर लेबर ठेकेदार अनाप- शनाप शर्तों में पैसा बांटकर मनमाने तौर पर मजदूरों की घेराबंदी करते हैं और यदि मजदूर किन्हीं शर्तों पर काम पर जाने अथवा न जाने की बात करते हैं तो मजदूरों पर जुल्म ढ़ाया जाता है और सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रच कर हत्या कर दी की जाती है। LSU लम्बे अरसे से प्रशासन को आगाह करते आ रहा है कि बिना प्रवासी श्रमिक लाइसेंस लेबर भर्ती करने वाले लेबर ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही किया जाय इसके बाद भी श्रम विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे हत्यारे मजदूर ठेकेदारों के हौसला बढ़ता जा रहा है। उक्त मामले में लोक सिरजनहार यूनियन [LSU] ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हर संभव मदद करने की बात कही।उक्त आशय की जानकारी कार्यालय के महासचिव वीरेन्द्र भारद्वाज ने दी।

94 हजार रूपये से अधिक के 75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा सहित 1 बाईक जब्त।

94 हजार रूपये से अधिक के 75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा सहित 1 बाईक जब्त।


संवाददाता आशीष पटेल

सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़।

गिधौरी /कुम्हारी कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कुल 75.6 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड गोवा विदेशी मदिरा जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 94 हजार 6 सौ रूपये है। जिसमें 20 अक्टूबर को ग्राम शुकलाभाठा नहर के पार पर  मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी सचिन कोसले और पुसऊराम बांधे के द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 22  एक्स  8620 टीवीएस स्टारसिटी में परिवहन करते कुल 240 पाव मात्रा 43.2 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में ग्राम छेरकापुर में ग्राहक की तलाश में खड़े आरोपी भूपेश कुमार कुर्रे के कब्जे से 140 पाव,कुल जब्त मात्रा 32.4 बल्क लीटर  विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की ज़ब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस प्रकार कुल 75.6 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्ती कर आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(2) 59(क)प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह,आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन ध्रुव,नगर सैनिक श्रीमती राजकुमारी, चिंतामणी डहरिया,शीतल यादव वाहन चालक नीलेश,रजत का विशेष योगदान रहा l

आज लवन नगर पंचायत लवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 63 लाख 93 हजार रूपये के कार्य को मिली स्वीकृति राशि।

आज लवन नगर पंचायत लवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 63 लाख 93 हजार रूपये के कार्य को मिली स्वीकृति राशि।
संवाददाता आशीष पटेल।                     सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़।

गिधौरी/कुम्हारी । आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नगरीय निकायों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही इसी तारतम्य में नगर पंचायत लवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 63 लाख 93 हजार के कार्य स्वीकृति मिली हैं। जिसमें वार्ड क्र.1 में पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य (मैकूलाल साहू घर से सुनाराम साहू से सनत साहू घर तक, डॉ. शत्रुधन साहू के घर से रोहित साहू घर तक)10 लाख 32 हजार रूपये, वार्ड क्र.3 में मरदा मोड़ सना अंसारी से विनोद अनंत के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 7 लाख 73 हजार रूपये, वार्ड क्र. 04 में मेनरोड कृष्णा स्वीट्स से श्यामा सोलर एनर्जी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 2 लाख 73 हजार रूपये,वार्ड क 04 में तहसील चौक से पानी टंकी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 9 लाख 44 हजार रूपये,वार्ड क्र 07 संतु यादव के घर से ढेलू साहू के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 3 लाख 44 हजार रूपये, पंडरिया इंटेक वेल के पास पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 3 लाख 66 हजार रूपये,वार्ड क्र 14 धीवर समाज से छवि ध्रुव के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार  कार्य के लिए तीन लाख 4 हजार रूपये,वार्ड क्रमांक 10 में राम मंदिर चौक से तुलाराम आर्यसकूल तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 6 लाख 74 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 2 में संदीप साहू के हॉलर मील से एम.एल. साहू के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 10 लाख 47 हजार रूपये,डोंगरीडीह पंपहाउस से पानी टंकी तक पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 2 लाख 32 हजार रूपये,वार्ड क्र 04 में नगर पंचायत कार्यालय के पास से पानी टंकी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 4 लाख 4 हजार रूपये का कार्य शामिल है।