Home बड़ी खबर विशेषज्ञों के देखरेख में बाघ का सफल बचाव अभियान*

विशेषज्ञों के देखरेख में बाघ का सफल बचाव अभियान*

विशेषज्ञों के देखरेख में बाघ का सफल बचाव अभियान*

जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कसडोल तहसील अंतर्गत पिछले 8 माह से विचरण कर रहे बाघ को ग्राम कोट में बाघ के विचरण होने की सूचना प्राप्त हुई.सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग एवं वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर डॉ.पी.के.चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी नंदन वन जू एवं जंगल सफारी नवा रायपुर डॉ. राकेश वर्मा तथा डॉ रश्मिलता राकेश पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल के टीम द्वारा तत्काल ग्राम कोट पहुंच कर ग्रामीण श्री धीराजी पिता श्री रविशंकर के बाड़ी में रखे पैरा के ढेर में छुपे बाघ को ट्रैक्यूलाईज करने की प्रयास किया गया। जिसमें बाघ ग्राम कोट से निकल कर कसडोल के पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ आ गये। डॉ.पी.के. चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर द्वारा दुबारा प्रयास किया गया और बाघ को ट्रैक्यूलाईज करने में सफल हुए तथा परीक्षण हेतु तत्काल रक्त का नमुना एवं बाघ के मॉनिटरिंग हेतु रेडियो कॉलर लगाकर बाघ को रिवाइवल किया गया। इस अभियान के दौरान बाघ को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुँची। पशु चिकित्सक अनुसार बाघ स्वस्थ अवस्था में चिकित्सकों की निगरानी में है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रायपुर श्री व्ही श्रीनिवास राव प्रधान,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.)श्री प्रेम कुमार,मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर श्री राजु अगसिमनी,मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.)एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर श्रीमति सतोविशा समाजदार,वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, श्री आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य तथा वन मण्डल बलौदाबाजार के समस्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।