आज लवन नगर पंचायत लवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 63 लाख 93 हजार रूपये के कार्य को मिली स्वीकृति राशि।
संवाददाता आशीष पटेल। सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़।
गिधौरी/कुम्हारी । आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नगरीय निकायों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही इसी तारतम्य में नगर पंचायत लवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 63 लाख 93 हजार के कार्य स्वीकृति मिली हैं। जिसमें वार्ड क्र.1 में पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य (मैकूलाल साहू घर से सुनाराम साहू से सनत साहू घर तक, डॉ. शत्रुधन साहू के घर से रोहित साहू घर तक)10 लाख 32 हजार रूपये, वार्ड क्र.3 में मरदा मोड़ सना अंसारी से विनोद अनंत के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 7 लाख 73 हजार रूपये, वार्ड क्र. 04 में मेनरोड कृष्णा स्वीट्स से श्यामा सोलर एनर्जी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 2 लाख 73 हजार रूपये,वार्ड क 04 में तहसील चौक से पानी टंकी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 9 लाख 44 हजार रूपये,वार्ड क्र 07 संतु यादव के घर से ढेलू साहू के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 3 लाख 44 हजार रूपये, पंडरिया इंटेक वेल के पास पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 3 लाख 66 हजार रूपये,वार्ड क्र 14 धीवर समाज से छवि ध्रुव के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए तीन लाख 4 हजार रूपये,वार्ड क्रमांक 10 में राम मंदिर चौक से तुलाराम आर्यसकूल तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 6 लाख 74 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 2 में संदीप साहू के हॉलर मील से एम.एल. साहू के घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 10 लाख 47 हजार रूपये,डोंगरीडीह पंपहाउस से पानी टंकी तक पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 2 लाख 32 हजार रूपये,वार्ड क्र 04 में नगर पंचायत कार्यालय के पास से पानी टंकी तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार एवं बोरवेल का कार्य 4 लाख 4 हजार रूपये का कार्य शामिल है।