बलौदा बाजार। जिले की एन जी ओ संस्था नया सबेरा जन कल्याण समिति द्वारा जिला अस्पताल बलौदा बाजार में आयोजित कार्डियो शिविर में अपने संगठन की ओर से कार्डियो जांच के लिए आए 120 बच्चों को जूस बिस्किट अन्य चीजों का वितरण एवं सेवा दिया गया । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्डियो जांच शिविर में जिले भर से दूर दूर से लोग अपने बच्चों को चेकअप के लिए लाए थे । नया सवेरा कल्याण समिति के संचालिका लता साहू ने बताया कि हमारी एन जी ओ हमेशा जन सेवा का कार्य कर करते आ रही है इसी कड़ी में आज हमारे टीम द्वारा जिला हॉस्पिटल बलौदा बाजार में कार्डियो जांच के लिए आए सभी बच्चों के जांच संबधित मदद करते हुए हमारे टीम ने बच्चों को जूस, बिस्किट के साथ अन्य सामान वितरण कर सेवा कार्य किया गया। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से लता अजय साहू, ललित साहू, रूक्मणी यादव, आयशा, सविता यदु , स्वाति वर्मा उपस्थित रहे। हमारी संस्था अपनी सहभागिता के लिए जिला अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करतीं हैं जो इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनाया।