हर्षिता निराला और रुचि भारद्वाज ने सरसीवां नगर का बढ़ाया मान। नीट 2024 क्वालीफाइंग कर एमबीबीएस के लिए हुए चयनित।

-

 

सारंगगढ़ -सरसीवां 03 सितंबर 2024। नगर पंचायत सरसीवां के दो प्रतिभावान छात्रा हर्षिता निराला और रुचि भारद्वाज ने नीट क्वालीफाइंग एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित हुए है । ये पहला मौका है की नगर से ही एक साथ दो स्टूडेंट का चयन चिकित्सा कोर्स के लिए हुए है। आपको बता दे सरसीवां नगर निवासी रामनाथ भारद्वाज (छ. ग. पुलिस में कार्यरत) और श्रीमती सुलोचना भारद्वाज (शिक्षा विभाग में कार्यरत) की सुपुत्री रुचि भारद्वाज ने केंद्रीय स्तर द्वारा आयोजित नीट में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति महिला कैटेगरी में अपना स्थान हासिल कर शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु चयनित हुई है।

वही सरसीवां नगर पंचायत के ही छेदू लाल निराला (एसडीओ लोकनिर्माण) और माता अंजू निराला की सुपुत्री हर्षिता निराला ने बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में केंद्रीय स्तर पर आयोजित नीट की परीक्षा में सफल होकर एमबीबीएस कोर्स हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के चयन हुआ है। इन दोनो बच्चियों के एमबीबीएस कोर्स में चयन होने से सरसीवां नगर और क्षेत्रीय अंचल में हर्ष व्याप्त है। हर्षिता निराला और रुचि भारद्वाज के एमबीबीएस कोर्स में चयन होने से उनके परिवार के साथ पूरा सतनामी गौरव महसूस कर रहा है। समाज के प्रमुखजन इनके घर सौजन्य मुलाकात कर बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना किए है। यह अंचल और समाज के लिए गर्व की बात है कि दोनो बेटियो का नीट के द्वारा एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन हुआ है। इनके चयन होने से क्षेत्र के में हर्ष और खुशी का माहौल है। इनके घर जान पहचान और सामाजिक कार्यकर्ता बधाईयां देने पहुंच रहे है जो बच्चो को आशीर्वाद के साथ सफलता के लिए बधाई दे रहे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें