जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 124आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। साथ ही आज जनदर्शन में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित कर उनके पैरों का भी मापन लिया गया है। जिसमें ग्राम गुमा निवासी लोकनाथ यादव, श्री गोपाल निषाद ग्राम सुहेला,राकेश ध्रुव शमिल है।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते,भूपेंद्र अग्रवाल, मिथलेश डोडे, अभिषेक गुप्ता सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे जनदर्शन में ग्राम छेरकापुर के ग्रामीणों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ संतोष कुमार नामदेव बिना किसी सूचना एवं अनुमति से स्कूल नही आने की शिकायत दर्ज करायी गई। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 3 दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी तरह कसडोल विकासखण्ड के ग्राम देवरीखुर्द के ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में छात्राओं के पेयजल के लिए बोर कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने पीएचई अधिकारियों को जांच कर बोर कराने के निर्देश दिए गए है।
के
इसी तरह ग्राम पंचायत गबौद के ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री के शिकायत दर्ज कराये गए जिस कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को जांचकर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार, नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग, सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने,सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।