Home बड़ी खबर पीएम श्री प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमोदी में हुआ आनंद मेला।

पीएम श्री प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमोदी में हुआ आनंद मेला।

0
पीएम श्री प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमोदी में हुआ आनंद मेला।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ /सरसीवां । पीएम श्री प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमोदी में बाल दिवस के अवसर पर शाला परिवार में आयोजित आनंद मेला का उत्सव हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।आनंद मेला में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देने का अवसर था जिसमें बच्चों ने अपना सहभागिता दिखाई एवं लेनदेन की कौशल सीखे इसमें गणित भाषा भाषा विकास एवं अपनी दैनिक दिनचर्या की सामग्री इकट्ठा करने में कितनी व्यवस्था होती है यह सब बच्चों ने सीखा बच्चों के साथ उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं एसएमसी सदस्य एवं एसएमडीसी ने अपनी भागीदारी दिखाई इनमें पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी शिक्षक देवेंद्र कुमार साहू, संकुल प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार आदित्य, संकुल अमोदी के संकुल समन्वय मनवाराम रात्रे, मिडिल स्कूल के शिक्षक जुगुतराम साहू, चंद्रमणि कुम्हार पीएम श्री स्कूल अमोदी के प्रधान पाठक श्रीमती चंपा बाई साहू, सहायक शिक्षक श्रीमती सीमा साहू, मिडिल स्कूल के अध्यक्ष लकेश्वर राजपूत एवं सदस्य गण, प्राथमिक स्कूल के अध्यक्ष श्रीमती सुल्ताना यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमती केवरा बाई मानिकपुरी जनप्रतिनिधि संतोषी मानिकपुरी मितानिन श्रीमती कमला मानिकपुरी, एवं साथी युगांतर दास मानिकपुरी एवं अमोदी ग्राम के नागरिक गण उपस्थित हुए।