अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की संरचना हेतु , क्षेत्रीय आदिवासी समाज का कंवर भवन में 28 जुलाई को होगा विशेष बैठक।

-

कसडोल । विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी समुदाय की आबादी को संरक्षित करने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने लिए हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी  दिवस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस कसडोल जनपद क्षेत्र में भी मनाया जाता है । विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की संरचना और रूपरेखा हेतु अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लाक ईकाई कसडोल एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई कसडोल के समस्त पदाधिकारियों और समाज प्रमुखों  का बैठक आगामी 28 जुलाई 2024  को कंवर समाज भवन कसडोल में रखा गया है।  उक्त बैठक का मुख्य एजेंडा विश्व आदिवासी दिवस मनाने के रूपरेखा, कार्यक्रम की योजना और बजट के  संबंध में विशेष चर्चा होगी। बैठक में क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख और अजजा शासकीय सेवक संघ के जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त बैठक की जानकारी जय लाल पैकरा सचिव अजजा शाासकीय सेवक संघ ब्लाक ईकाई कसडोल व चन्दर सिंह पैकरा द्वारा जानकारी दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें