-
रायपुर 21 मार्च 2023 । छत्तीसगढ़ आर ० एम ० ए ० एसोसिएशन द्वारा राज्य के पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में विभिन्न जिलों से आए संघ के बैनर तले गिरिश देवांगन खनिज विकास निगम अध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा ) निवास में मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना आडिल व दिनेश सिरिया के नेतृत्व में मंत्री जी के गृह निवास में सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया जिसमें जशपुर जिले से साकेत वर्मा , धीरेन्द्र साहू , गोपेश पटेल , सूरजपुर से अफसर अली , कमलेश सोनी , मुस्ताक हसन , नीरज दास , संजय उप्ता , खीरोधर व अन्य साथी मौजूद रहे । बलौदा बाजार से अरविन्द टेडन , सक्ती से विजय कुमार लहरे , संजय पाटले , तथा अन्य ग्रामीण चिकित्सा सहायक संघ ने मुलाकात किया । संविदा में विगत 12 वर्षों से लगातार संविदा के पद पर कार्यरत कर रहे। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , संस्थागत प्रव , ओपीडी आईपीडी के अलावा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है अल्फा वेतनमान तथा उम्र सीमा लगभग सभी का समाप्त हो रहा है प्रैक्टिस का अवसर भी बंद कर दिया गया है तथा 3 वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम का कोर्स अभी बंद हो चुका है इस कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है संविदा में लगभग शेष बचे 650 ग्रामीण चिकित्सा सहायकों का नियमितीकरण के आस में काफी निराशाजनक तथा कठिनाइयों के बावजूद भी ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं! उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन कर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अपनी मांगों पर तत्काल नियमितीकरण करने की मांग की!
ग्रामीण चिकित्सा संविदा कर्मी (आर.एम.ए.) को नियमित करने सीएम को लिखा पत्र।मीना आडिल ने खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के गृह निवास में कराई भेंट।
जनता को नही मिल रहा शासन के योजनाओ का लाभ – डॉ. विनोद शर्मा
जांजगीर/अकलतरा 20 मार्च 2023 । बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा लगातार अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से हाल चाल जान रहे है, इसी कड़ी में बालौदा विकासखंड के सत्तीगुड़ी, दमखांचा, देवरी, बरभाठा आदि गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की।ग्रामीणों ने बताया कि राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए लगातार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवम जिला पंचायत में कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई पहल नही किया जा रहा है। शासन की योजनाएं केवल कागजो पर चल रही है जमीनीस्तर पर आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। गौठान में काम करने वाले मजबूरों को मजदूरी नही मिलने की शिकायत मिली है।
बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में अनेक वादे किए गए थे लेकिन वादों को पूरा करने में कांग्रेस पार्टी नाकाम रही है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी।
जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ भोगीलाल पाटले विधानसभा अध्यक्ष बसपा अकलतरा, सुरेश जस्कर विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा अकलतरा, प्रेम जांगड़े, हीरा कुमार पाटले, पं अनिल शर्मा, श्रीमती अंजुला शर्मा, कुमार यादव, मिथलेश पांडेय, जगत राम रात्रे, तिलक चौहान, रमेश पाटले, प्रमोद सोनझरी, तिमेश जायसवाल, दनमोहन केवट, देवकुमार केवट, लवकुमार, तिहारु बिंझवार, मोहन श्रीवास, संत भारद्वाज, ईश्वर सिंह, शंकर सिंह, लक्ष्मीनारायण, शत्रुघ्न सिंह, शकर बालन भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आद्या हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 205 मरीजों ने कराया जांच
बलौदाबाजार/कसडोल। सेवा संकल्प समर्पण का ध्येय को ध्यान में रखते हुए आद्या हास्पिटल कसडोल के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं कुमारी आद्या दिव्यकार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आद्या हास्पिटल कसडोल में विशेषज्ञ चिकित्सको के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 205 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस दौरान 45 सोनोग्राफी, 14 एक्स-रे, 40 पैथोलाजिक लैब टेस्ट, 10 ईसीजी, 14 निः शंतान दंपतियों का ईलाज एवं परामर्श, 5 कान जाँच एवं स्पीच थेरेपी, 15 आँख जाँच, 5. सर्जरी किया गया। और 5 दाँत संबंधी रोगों का ईलाज किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ आर. एस. जोशी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. सुरेंद्र दिव्यकार सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ नीता दिव्यकार ( स्त्री रोग सलाहकार ), डॉ. यशपाल (जनरल फिजिशियन), डॉ. योगेन्द्र वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ कल्याण सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ एस के खुटे (मेडिशिन विशेषज्ञ), श्रीमति निहारिका जोशी (नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. पंकज केशरवानी (डेंटल सर्जन), श्री सुमेश कुमार पैंकरा हियरिंग एवं स्पीच धरपी), स्टाफ उद्धव साहू साहू (ओटी असिस्टेंट), श्रीमति सावित्री साहू (स्टाफनर्स) कु माधुरी वर्मा, विमला केवट, सीमा साहू, प्रेमचन्द्र साहू, वंदना, शारदा, लक्ष्मी, प्रिया साहू, चन्द्र प्रकाश लहरे, अनुज, अतुल, रामचरण ऋतिका, अंजू, अमित यादव, सुदर्शन, गोपाल यादव, माधुरी साहू (टेक टेक्नोलॉजिस्ट), हितेश जोशी, रुपेश जोशी का विशेष सहयोग रहा। इस सफल आयोजन हेतु हॉस्पिटल संचालक डॉ. आर. एस. जोशी, घनश्याम प्रसाद दिव्यकार के द्वारा आमजनों का आभार व्यक्त किया गया।
कसडोल नगर में संतशिरोमणि माता कर्मा की जयंती मनाया गया
कसडोल। कसडोल नगर में हड़हापारा चौक में साहू समाज ने भक्त संत शिरोमणि माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई तथा पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा थाना चौक कसडोल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए मूर्ति स्थापना प्राणप्रतिष्ठा हड़हा चौक कसडोल में सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात माता कर्मा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के आयोजक गुनीराम साहू नगर पंचायत सभापति व मुख्य अतिथि महेंद्र अध्यक्ष साहू संघ कसडोल ने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति और निश्चल भक्ति के प्रतीक है।
माता कर्मा के त्याग, तपस्या के भाव को आत्मसात कर हम मर्यादित जीवन जीते हुए स्वयं का कल्याण कर सकते हैं,हमारे समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है।बड़े-बड़े विभुति जन्म लेकर मानव कल्याण के लिए महत्व पूर्ण कार्य किए हैं, हमें संस्कार यात्रा की ओर अग्रसित करता है और संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्रीमती नीलू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल ने देश के संविधान और समाज के विधान में एकसूत्रता के लिए सबको सहयोग करने की अपील की।वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष साहू संघ बलौदाबाजार,विशिष्ट अतिथि साहेब लाल साहू अध्यक्ष श्रम जीवी पत्रकार संघ कसडोल सहित साहू समाज के पदाधिकारियों में सुरेंद्र साहू,नंदराम साहू,श्रीमती श्याम बाई साहू,कमलेश साहू,चंद्रिका साहू,पार्षद रूपचंद साहू सहित समाज के महिला -पुरुषों की हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में अज्ञात लोगों ने लगाई आग 30 से 35 लाख का समान जलकर राख
सारंगढ़/सरसीवां 19 मार्च 2023 । सरसीवां से महज 5 किलोमीटर सरसीवां से सराईपाली रोड़ के मुख्य मार्ग पर बसा टाटा गांव जहां शुक्रवार दिनांक 17/3/2023 की मध्यरात्रि को मिलन ट्रेडर्स घर के पीछे बाड़ी के तरफ से अज्ञात लोग घूसकर गोदाम में रखे कीमती सामानों के साथ साथ मोटरसाइकिल, बुलेट और चारपहिया वाहन ब्रेजा को आग लगा दिया जिससे मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में रखें 30 से 35 लाख के सामान आग में जलकर खाक हो गया ।।
शुक्रवार की मध्यरात्रि को मिलन ट्रेडर्स में अज्ञात लोग पीछे बाड़ी के बाउंड्री वाल से कूद कर अन्दर आ कर पीछे तरफ जल रहें लाईट को निकाल कर छज्जे पर रख दिया और लाईट के कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लगे केवल वायर को काट कर अलग कर दिया ।अज्ञात आग लगाने वाला आरोपी इतना शातिर है की आगजनी की घटना को अंजाम देकर निकल गया।
वहीं इस मामले में मिलन ट्रेडर्स के मालिक हरिशंकर साहू ने बताया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में रोजाना की तरह मैं सामने के कमरे सोया हुआ था ।जब सुबह 5 बजे करीब नींद खुली और मैं पीछे बाड़ी तरफ गया तो धुआं उठ रहा था ।तब मैं नजदीक जा कर देखा तो गोदाम में रखे कीमती सामान, कुर्सी, पलंग ,पंखा,कुंलर, सोफ़ा सेट ,आलमारी , शौचालय में लगने वाले दरवाजे,पाईप, डंम प्लास्टिक पाइप ,मोटर साइकिल, कार आदि कीमती सामान जलकर राख हो चुके थे ।आग की लपटें इतनी जायदा थी कि सामने के कमरों में रखे सारे सामान पिघल गये है।।तब मिलन ट्रेडर्स के लोग आनन फानन में इस घटना की सूचना थाना प्रभारी सरसीवां को दिया गया ।तब थाना प्रभारी सरसीवां यशवंत प्रताप सिंह ने तत्काल आगजनी वाले घटना स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू की। और मामले की तह तक जाने के लिए रायगढ़ से डांग स्क्वाड की टीम बुलवाया गया । सरसीवां पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पता साजी में जुट गई है।जैसे जैसे आगजनी की घटना गांव और आसपास के गांवों में फैलीं वैसी ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पिछड़ा वर्ग एवम आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो ने थामा बसपा का दामन
जांजगीर 18 मार्च 2023 । बलौदा विकासखंड के ग्राम केराकछार, दमखांचा, देवरी, बरभांठा आदि गांव में जनसंपर्क में पहुचे बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याएं सुनी एवम बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा से ग्रामीणों को अवगत कराया। बहुजन समाज पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर ग्राम केराकछार के सरपंच पंच सहित पिछड़ा वर्ग एवम आदिवासी समाज के 100 से अधिक लोगो ने डॉ. विनोद शर्मा के नेतृत्व में एवम अकलतरा बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भोगीलाल पाटले की उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नए सदस्यों का सम्मान करते हुए बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने पार्टी का प्रतीक चिन्ह नीला गमछा से सबका सम्मान किया। सभी नए सदस्यों ने पार्टी के लिए तन, मन, धन से काम करने का भरोसा दिलाया एवम आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनाने का वचन लिया।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में लव कुमार यादव (सरपंच केराकछार), बुधराम बिंझवार पंच, सत्रुहन मिंज पंच, हरिराम, अकाश कुमार, सुरेंद्र कुमार, फेकूराम, आनन्द बिंझ, सुरेश कुमार, मोहन लाल, अक्षय कुमार, रामकुमार, किशन कुमार, राजू, कमल, राजकुमार, राजेश, जयराम, रतन बिंझ, विकास कुमार, राजकुमार यादव, उमेश यादव, दुजराम, कुश कुमार, जय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कमलेश, दिनेश बिंझ, रवि कुमार, रविन्द्र बिंझवार, अवध कुमार, दाऊलाल, फूलसिंह, सुरेश, सुमरित, ज्योतिष कुमार, टंकेश्वर, सागर, देवीशंकर, विजय, सत्यनारायण, रामभवन, रामनारायण, सत्यपाल, अनुज कुमार, रोहन, अभय, गंगाराम बिंझवार, वीरेन्द्र कुमार।उक्त कार्यक्रम में पं अनिल शर्मा, श्रीमती अंजुला शर्मा, सुरेश जस्कर, मोहन श्रीवास, मिथलेश पाण्डेय, कुमार यादव, प्रेम लाल जांगड़े, शंकर बालन, संत भारद्वाज, सुखमती, शंकर बालन, हीरा कुमार पाटले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बामसेफ,डीएस-4,बीआरसी व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मजयंती व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम छिंद (सारंगढ़) में हुआ सम्पन्न
सारंगढ़ – 15 मार्च को मान्यवर साहब कांशीराम की 89 वीं जन्म जयन्ती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत छिंद जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मान्यवर साहब कांशीराम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।इस कार्यक्रम में नवीन जिला अंतर्गत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ व बिलाईगढ़ के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण हजारों की संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दाऊराम रत्नाकर पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छग, विशिष्ट अतिथि श्याम टंडन केंद्रीय प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ व अन्य अतिथियों में जीवराज प्रकाश रात्रे जिला प्रभारी, नारायण प्रसाद साहू जिला प्रभारी, गिरधर सिदार जिला प्रभारी, मदनलाल पटेल जी जिला उपाध्यक्ष, रामसूरत भारद्वाज जिला महासचिव, संतोष देवांगन जिला सचिव, एड. रमेश अनंत जी जिला कोषाध्यक्ष, एड. सुमन तंदुलाने जिला बीवीएफ संयोजक, दयाराम खुराना पूर्व सभापति जिला पंचायत रायपुर, भूपराम लहरे पूर्व जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार बसपा, टिकेश्वर सोनी पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़ बसपा, टेकलाल साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़, छतराम नवरत्न पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़, समारू भारद्वाज वरिष्ठ नेता सारंगढ़ बसपा, रामलाल वारे वरिष्ठ कार्यकर्ता बसपा, पंडित मुनीराम वारे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण सिंह मल्होत्रा जिलाध्यक्ष बसपा सारंगढ़-बिलाईगढ़ कर रहे थे। सभा का संचालन जीवराज रात्रे जिला प्रभारी ने किया।
मुख्य अतिथि रत्नाकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन संघर्ष को मैंने बहुत करीब से देखा और उनके साथ मैंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत उनके उंगली पकड़ कर सीखा है। मैं 16 वर्ष की उम्र में दिल्ली के रामलीला मैदान में बामसेफ के दूसरे अधिवेशन में पहुंचा था और मेरे साथ गुहार राम साधू जिनके पूरे शरीर मे रामराम का गोदना गोदाय थे ।उन्होंने मान्य कांशीराम साहब को बताया कि मेरे शरीर मे जिस तरह सुई से गोदना है उसी तरह अपने क्षत्र में लाखों लोग आपको देखने को मिलेगा । आपको 15 से 17 जनवरी 1981 के छिन्द में तीन दिवसीय होने वाले बड़े रामरामी भजन मेला में आने को आमंत्रित कर रहा हूं। तब कांशीराम जी ने आमंत्रण को स्वीकार कर छिन्द की धरती उस समय मध्यप्रदेश था अब छत्तीसगढ़ है जहां पहली बार उनका आगमन हुआ था। मेला स्थल पर बहुजन महापुरुषों के आंदोलन ,जीवन संघर्ष को बताने के लिए बहुजन प्रदर्शनी लगाय था।उसी धरती में आज उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए क्षेत्र व ग्रामवासियों ने मान्यवर कांशीराम साहब के विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया आप सभी अनुयायी धन्य है। कार्यक्रम का आयोजन मान्यवर कांशीराम प्रेरणा स्त्रोत केन्द्र समिति छिंद व समस्त ग्रामवासी छिंद व बसपा सारंगढ़ विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया जांगड़े जीएड. नारायण रत्नाकर विधानसभा प्रभारी सारंगढ़ बसपा ने किया। और बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत टिहलीपाली बसपा के गढ़ में भी 15 मार्च 2023 के दिन शाम को मान्यवर कांशीराम साहब के 89 वीं जन्म जयंती के सुअवसर पर मुख्य चौक में ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज महिवाल,जनपद सदस्य दुलरवा खुटे व ग्रामवासियों के नेतृत्व में मान्यवर साहब कांशीराम जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसतरह बीएसपी की सांगठनिक एकजुटता आने वाले समय में विरोधियों का मुकाबला करने की क्षमता रखती है।साम, दाम, दण्ड, भेद से वोट बांटने वाले हथकण्डों से संगठन को बचाना और चुनावी सफलता प्राप्त करना ही वास्तव में मान्यवर श्री कांशीराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा।
पूर्व बसपा प्रत्याशी मा. श्याम टण्डन ने कहा हमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व मानवतावादी विचारधारा के प्रति निष्ठा ,कर्मठ व जिम्मेदार बनकर पार्टी को सत्ता में लाने का काम करना होगा। आप सब को मालूम है कि मान्यवर साहब ने बामसेफ, डीएस-4 जैसे सामाजिक संघठनो के जरिए बहुजन समाज में सामाजिक , आर्थिक, राजनैतिक ,सांस्कृतिक व शैक्षणिक चेतना जागृत करते हुए बहुजन समाज के लोगों को इस देश का हुक्मरान समाज बनाने 14 अप्रैल 1984 को एक राजनीतिक पार्टी बसपा की स्थापना किया ।जिसका चुनाव चिन्ह हाथी छाप है ।जिन्हें डॉ भीमराव अम्बेडकर ने विशाल बहुजन समाज की संज्ञा दिया था। वतर्मान में वह पार्टी बसपा राष्ट्रीय राजनैतिक दल के रूप में स्थापित है । जिनके मुख्या बहन मायावती जी है जो बहुजन महापुरुषों के मानवतावादी विचारधारा आंदोलन कारवां को आगे बढ़ाने अंतिम सांसे तक दृण संकल्पित जी जान से जुटे हुए हैं। इस चुनावी वर्ष में देश भर में उनके करोड़ों अनुयायी महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर बहुजन समाज मे भाईचारा पैदा करने लगे हुए हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर पर बसपा सारंगढ़ बिलाईगढ जिला , विधानसभा के समस्त बुद्धिजीवी साथियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, युवा कार्यकर्ताओं, महिला कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर, पोलिंग के पार्टी पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने भारी संख्या में तन-मन-धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया ।
महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन महिला बाल एवं विकास विभाग मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया हुई शामिल
बलौदाबाजार,16 मार्च2023/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हथबंद में वृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होनें 30 से अधिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया। इसके अतिरिक्त उन्होनें 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों को 5 नग गैस एवं चूल्हा तथा सक्षम एवं महिला कोष योजना के तहत विभिन्न स्व सहायता समूह को 11 लाख रूपये से अधिक रूपये का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा,कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सविता ठाकुर, पूर्व विधायक बलौदाबाजार जनक राम वर्मा, पूर्व विधायक दुर्ग प्रतिमा चंद्राकर, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा प्रदेश की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहीं हैं और आगे भी बढ़ रहीं हैं। महिलाएं खेती किसानी से लेकर आसमानी रास्तों में (हवाई जहाज उड़ाकर) देश की सेवा कर रहीं है। आज की महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाब हो रही है। राज्य सरकार महिलाओं के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर रही है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना संचालित की है। इस योजना के माध्यम से पात्र पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों की बैंक खातें में एकमुस्त राशि का भुगतान किया जाएगा। मंत्री भेड़िया ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी वन स्टाप सेंटर भी कुशलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटरों के माध्यम से एक ही छत के नीचे महिलाओं को निश्शुल्क विधिक चिकित्सा एवं परामर्श और आश्रय दिया जा रहा है। भेड़िया ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं सशक्त और सामर्थ्य हैं। आगे भी उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने एवं महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने लगातार बेहतर कार्य कर रहे है। हमारी सरकार ने बहुत ही संवेदनशील है। हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय साढ़े छह हजार से बढ़ाकर दस हजार रूपये कर दिए गए है। जिले में महिला बाल विकास विभाग की कार्यों की प्रशंसा की है। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने विभागो के लगे स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बनाए देसी व्यंजनो का स्वाद लिया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त ने किया हॉस्टलों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्य मे बरती लापरवाही,1 मंडल संयोजक, 3 अधीक्षक को जारी हुआ नोटिस
बलौदाबाजार,16 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में आज में प्रभारी सहायक आयुक्त सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे ने जिले के विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भाटापारा स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, पोस्ट-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं पलारी स्थित प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या आश्रम में पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं से मिलकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री डोंण्डे ने मौके पर विभिन्न हॉस्टलों में सफाई की व्यवस्था सही नहीं होने पर एवं मीनू के अनुरूप भोजन नहीं देने पर हॉस्टल अधीक्षको के खिलाफ कड़ी नराजगी व्यक्त किया एवं व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए भाटापारा में स्थित पोस्ट-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका मोनिका साहू, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती हेमलता साहू एवं प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मंजूलता उइके को नोटिस जारी किया गया है इसके साथ ही पलारी के मंडल संयोजक एम.पी.बांधे को कारण नोटिस जारी करते हुए 2 दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है।
रिपा के कामों में आएगी तेजी, जिला पंचायत सीईओ ने किया गौठानों का निरीक्षण
बलौदाबाजार,15 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रोहरा, बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पनगांव, लटुवा एवं भाटापारा के गुडेलिया में बन रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यो की धीमी गति पर ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ एवं पंचायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान गौठान में हो रहे गतिविधियों एवं गावों में चल रहे फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में भी जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि पहले चरण में प्रत्येक विकासखण्ड के 02-02 गौठान ग्रामों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गौठानों के लिए 02-02 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। पहले चरण में विकासखण्ड बलौदाबाजार के गौठान ग्राम लटुवा, पनगांव, भाटापारा में गुडेलिया,कडार सिमगा में रोहरा,केसली,कसडोल में देवरीकला,मटिया,पलारी में हरिनभट्टा एवं गिर्रा के गौठान में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर अलग अलग चयनित गतिविधियों को बड़े स्वरुप में प्रारंभ किया गया है।