Home क्राइम मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में अज्ञात लोगों ने लगाई आग 30 से 35 लाख का समान जलकर राख

मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में अज्ञात लोगों ने लगाई आग 30 से 35 लाख का समान जलकर राख

0
मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में अज्ञात लोगों ने लगाई आग 30 से 35 लाख का समान जलकर राख

सारंगढ़/सरसीवां 19 मार्च 2023 । सरसीवां से महज 5 किलोमीटर सरसीवां से सराईपाली रोड़ के मुख्य मार्ग पर बसा टाटा गांव जहां शुक्रवार दिनांक 17/3/2023 की मध्यरात्रि को मिलन ट्रेडर्स घर के पीछे बाड़ी के तरफ से अज्ञात लोग घूसकर गोदाम में रखे कीमती सामानों के साथ साथ मोटरसाइकिल, बुलेट और चारपहिया वाहन ब्रेजा को आग लगा दिया जिससे मिलन ट्रेडर्स के गोदाम में रखें 30 से 35 लाख के सामान आग में जलकर खाक हो गया ।।

शुक्रवार की मध्यरात्रि को मिलन ट्रेडर्स में अज्ञात लोग पीछे बाड़ी के बाउंड्री वाल से कूद कर अन्दर आ कर पीछे तरफ जल रहें लाईट को निकाल कर छज्जे पर रख दिया और लाईट के कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लगे केवल वायर को काट कर अलग कर दिया ।अज्ञात आग लगाने वाला आरोपी इतना शातिर है की आगजनी की घटना को अंजाम देकर निकल गया।

वहीं इस मामले में मिलन ट्रेडर्स के मालिक हरिशंकर साहू ने बताया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में रोजाना की तरह मैं सामने के कमरे सोया हुआ था ।जब सुबह 5 बजे करीब नींद खुली और मैं पीछे बाड़ी तरफ गया तो धुआं उठ रहा था ।तब मैं नजदीक जा कर देखा तो गोदाम में रखे कीमती सामान, कुर्सी, पलंग ,पंखा,कुंलर, सोफ़ा सेट ,आलमारी , शौचालय में लगने वाले दरवाजे,पाईप, डंम प्लास्टिक पाइप ,मोटर साइकिल, कार आदि कीमती सामान जलकर राख हो चुके थे ।आग की लपटें इतनी जायदा थी कि सामने के कमरों में रखे सारे सामान पिघल गये है।।तब मिलन ट्रेडर्स के लोग आनन फानन में इस घटना की सूचना थाना प्रभारी सरसीवां को दिया गया ।तब थाना प्रभारी सरसीवां यशवंत प्रताप सिंह ने तत्काल आगजनी वाले घटना स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू की। और मामले की तह तक जाने के लिए रायगढ़ से डांग स्क्वाड की टीम बुलवाया गया । सरसीवां पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पता साजी में जुट गई है।जैसे जैसे आगजनी की घटना गांव और आसपास के गांवों में फैलीं वैसी ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।