जांजगीर 18 मार्च 2023 । बलौदा विकासखंड के ग्राम केराकछार, दमखांचा, देवरी, बरभांठा आदि गांव में जनसंपर्क में पहुचे बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याएं सुनी एवम बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा से ग्रामीणों को अवगत कराया। बहुजन समाज पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर ग्राम केराकछार के सरपंच पंच सहित पिछड़ा वर्ग एवम आदिवासी समाज के 100 से अधिक लोगो ने डॉ. विनोद शर्मा के नेतृत्व में एवम अकलतरा बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भोगीलाल पाटले की उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नए सदस्यों का सम्मान करते हुए बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने पार्टी का प्रतीक चिन्ह नीला गमछा से सबका सम्मान किया। सभी नए सदस्यों ने पार्टी के लिए तन, मन, धन से काम करने का भरोसा दिलाया एवम आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनाने का वचन लिया।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में लव कुमार यादव (सरपंच केराकछार), बुधराम बिंझवार पंच, सत्रुहन मिंज पंच, हरिराम, अकाश कुमार, सुरेंद्र कुमार, फेकूराम, आनन्द बिंझ, सुरेश कुमार, मोहन लाल, अक्षय कुमार, रामकुमार, किशन कुमार, राजू, कमल, राजकुमार, राजेश, जयराम, रतन बिंझ, विकास कुमार, राजकुमार यादव, उमेश यादव, दुजराम, कुश कुमार, जय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कमलेश, दिनेश बिंझ, रवि कुमार, रविन्द्र बिंझवार, अवध कुमार, दाऊलाल, फूलसिंह, सुरेश, सुमरित, ज्योतिष कुमार, टंकेश्वर, सागर, देवीशंकर, विजय, सत्यनारायण, रामभवन, रामनारायण, सत्यपाल, अनुज कुमार, रोहन, अभय, गंगाराम बिंझवार, वीरेन्द्र कुमार।उक्त कार्यक्रम में पं अनिल शर्मा, श्रीमती अंजुला शर्मा, सुरेश जस्कर, मोहन श्रीवास, मिथलेश पाण्डेय, कुमार यादव, प्रेम लाल जांगड़े, शंकर बालन, संत भारद्वाज, सुखमती, शंकर बालन, हीरा कुमार पाटले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।