शिक्षक / शिक्षिका के आकस्मिक निधन पर परिवार को दिया जाता है, संवेदना राशि ….छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा मानवतावादी श्रद्धांजलि दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद की नई पहल…

-

कसडोल। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के इकाई कसडोल का गठन जब से हुआ है तब से इस संगठन का एक बहुत ही मानवता भरी योजना संचालित है जिसे संयुक्त संवेदना के नाम से जाना जाता है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा किसी भी सदस्य शिक्षक / शिक्षिका के आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके दुखी परिवार को 1,51,0000रु (एक लाख इंक्यावन हजार रुपए ) का आर्थिक सहयोग राशि दी जाती है । आज इसी कड़ी में दिवंगत युवा शिक्षक पद्मभूषण पैकरा जिसका पदस्थापना प्राथमिक शाला रामभाठा पुटपुरा में था । उनका निधन 18 नवंबर 2024 को अचानक स्वास्थ खराब हो जाने से हो गया था ।

जिसके गृह ग्राम चिस्दा विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर जा कर आज दिनांक 24/01/2024 को दिवंगत शिक्षक के पत्नी अंबेश्वरी पैकरा को संगठन की ओर से नगद एक लाख इंक्यावन हजार रुपए का संयुक्त संवेदना सहयोग राशि दिया गया साथ ही दिवंगत शिक्षक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया । इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नंदलाल देवांगन ,जिला सचिव अजय वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित साहू, ब्लॉक सचिव अश्विनी डडसेना ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन ,ब्लॉक सचिव परसराम साहू ,ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश नंद, नारायण दास वैष्णव, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वरी साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोती साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहिणी देवांगन ,ब्लॉक सचिव शीला बघेल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमली ठाकुर , ब्लॉक सचिव उर्मिला सिंह ठाकुर के संयुक्त टीम ने दिवंगत शिक्षक के परिवार को संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से सहयोग प्रदान किए और दिवंगत के परिवार वालो को यथा संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें