Home बड़ी खबर ग्राम तिलाईदादर सारंगढ़ से शोभा खूंटे का सीए में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त।

ग्राम तिलाईदादर सारंगढ़ से शोभा खूंटे का सीए में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त।

0
ग्राम तिलाईदादर सारंगढ़ से  शोभा खूंटे का सीए में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त।

सारंगढ़ 17 जुलाई 2023 । ग्राम तिलाईदादर सारंगढ़ से शोभा कुमारी खूंटे पिता ईश्वर खूंटे का सी ए पद पर चयन होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है।शोभा के सीए पद पर चयन होने की जानकारी मिलते उन्हें और उनके माता पिता को बधाइयां देने वालों की ताता लग गई छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बेटी शोभा खूटे CA की परीक्षा में सफलता अर्जित की है यह समाज के लिये बहुत ही गौरव की बात है ।शोभा कुमारी खूंटे सारंगढ़ के पास गांव तिलाई दादर की रहने वाली हैं शोभा के पिता कोल इंडिया सीसीएल झारखंड में कार्यरत हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर लोगों ने शोभा और उनके माता पिता को बधाईयां देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।