रायपुर 16 जुलाई 2023 । छत्तीसगढ़ राज्य बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त पोयाम ने कहा की जिस समाज के व्यक्ति के ऊपर खुलेआम पेशाब किया जाता हो,अपनी मजदूरी मांगने पर दोनों हाथों की उंगलियों को पत्थर पर रखकर धारदार हथियार से काट दिया जाता हो,जिस समाज की महिलाओं को निर्वस्त्र कर गले में जूतों की माला पहना कर सरेआम गांव में घुमाया जाता हो,जिस समाज के 9 वर्षीय बच्चे को पानी पीने के चलते तड़पा तड़पा कर मार दिया जाता हो,जिस समाज को पैर की जूती में पेशाब डालकर उससे पिलाया जाता हो,जिस समाज की बहन बेटियों को सरेआम घर से उठाकर बलात्कार करके वापस घर लाकर माता-पिता के घर छोड़ दिया जाता है,जिस समाज को छोटी सी बात पर सर धड़ से अलग कर पेड़ पर टांग दिया जाता हो,मैं समझता हूँ ऐसे समाज के राष्ट्रपति,131सांसद,1045 विधायक,राज्यसभा और विधानपरिषद के सदस्यों,विभिन्न आयोगों के सैकड़ों चेयरमैन,बनने से कोई फायदा नहीं। उन्होंने आगे कहा की 75 सालों से ये केवल दिखावटी नमूने साबित हुए है।एक बार बहन जी के नेतृत्व में केंद्र में बसपा की बनाकर देख लो,क्या पता यह महिला अपने पूरे समाज के आत्मसम्मान,सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति से सम्बंधित लड़ाई को सही पटरी पर ला दें।