रिपोर्टर तोषण प्रसाद चौबे
पलारी – आज पलारी विकासखंड के ग्राम चरौदा से दुखद घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले सांप के काटने से बच्चे की मौत हो गई है जबकि पति पत्नी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किए गए है। परिजनो के बताए अनुसार ग्राम चरौदा के बाहर मैदान में झोपड़ी बनाकर रह रहे ओमप्रकाश यादव अपने परिवार के साथ रात में छोपड़ी के अंदर जमीन पर सो गए थे । तभी रात्रि में पति पत्नी और छोटे मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया । सोने से बाद उनको किसी चीज के काटने के आभाष होने पर अपने घरवालों को जानकारी दिया । तभी उनको रात में ही स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उनके हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । रात्रि को जमीन में सो रहे ओमप्रकाश यादव 25 वर्ष , उनकी पत्नी प्रभा यादव 22 वर्ष एवम एक वर्षीय पुत्र विनय यादव को जहरीले सांप ने काट लिया । तीनो को जहरीले अज्ञात सांप ने काट लिया बताया जा रहा है की इलाज के लिए पति पत्नी को ही हॉस्पिटल ले जाया गया जबकि बच्चे के ऊपर किसी के नज़र नही पड़ी बच्चा वही झोपड़ी में पड़ा रहा , शायद बच्चा बिना इलाज के सर्प दंश के कारण अब इस दुनिया में नही रहा। स्वास्थ विभाग और ग्राम पंचायत द्वारा बार बार चेतवानी के बाद लोग जमीन पर सो रहे है जिससे ऐसे दर्दनाक घटना घटित हो रही है।