Home बड़ी खबर लोक समता शिक्षण समिति [LS3] का संवैधानिक शपथ आदर्श विवाह समारोह संपन्न।

लोक समता शिक्षण समिति [LS3] का संवैधानिक शपथ आदर्श विवाह समारोह संपन्न।

0
लोक समता शिक्षण समिति [LS3] का संवैधानिक शपथ  आदर्श विवाह समारोह संपन्न।

बिलासपुर 11 जून 2023 ।जनवादी प्रगतिशील मानवतावादी उद्देश्यों व कार्यक्रमों को संचालित करने वाली संस्था *”लोक समता शिक्षण समिति” [LS3]* पं. क्र.- 12220 1960 583] द्वारा जातिवादी भेदभाव, धार्मिक पाखंड- दिखावा, फिजूल खर्च विरोधी एवं संवैधानिक आजाद ख्यालात से संवैधानिक आदर्श विवाह करने का अभियान चलाया जा रहा है। LS3 के इस अभियान के अंतर्गत सुश्री किरण साहू एवं वीरेंद्र कुमार बंजारा से हलफनामा युक्त आवेदन LS3 को प्राप्त हुआ। इस आवेदन का तथ्यान्वेषण पश्चात सभी बातें कानून सम्मत पाए जाने पर उनका विवाह विगत दि.09-06-2023 को लोक समता शिक्षण समिति [LS3] कार्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। LS3 के संरक्षक, गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] के केंद्रीय संयोजक एवं जाति उन्मूलन आंदोलन छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक लखन सुबोध ने भारतीय संविधान ग्रंथ को साक्षी मानकर उन्हें वैवाहिक शपथ दिलाया।

 

इस अंर्तजातीय विवाह में एक विशिष्ट तथ्य यह देखने में आया कि,जहां अंर्तजातीय विवाह करने वाली लड़कीयों के माता-पिता लड़की को मर गई कहकर शव में मिट्टी डालने व मृत्यु भोज करने संस्कार किया जाता है, और कहीं -कहीं जिंदा जला देने -हत्या कर देने की घटनाऐं होती है । वहीं इस विवाद में युवती [ साहू ] ने बताया कि उनकी माँ व नानी ने युवक [ सतनामी ] से मिलकर इतना ही कहा कि हमारी बच्ची को बढ़िया रखना ।हम और कुछ नहीं चाहते,जात पात जाए भाड़ में।इस बात पर जब जानकारी /तथ्यान्वेषण किया गया तो मालूम हुआ कि लड़की की माँ का बाल विवाह [करीब 15-16 वर्ष के उम्र में ] उनकी सजातीय पति से हुई थी लेकिन उसके पति का गांव के ही किसी महिला से अनैतिक संबंध होने के कारण घर से किरण व उसकी माँ को निकाल दिया था। तब किरन की माँ 20 वर्ष की उम्र में अपनी 2 वर्षीया पुत्री [यही अब 18 वर्षीय लड़की किरण ] को लेकर अपनी माँ के पास आ गयी थी ।किरन की माँ ने दूसरी शादी सजातीय से की उनके तरफ से बच्चा पैदा हुआ ।उस सजातीय ने भी घरेलू हिंसा किया ,तब वहां से भी निकाल दिया गया और अपने पुत्र को लेकर अपनी मां के पास आ गयी।

इन घटनाओं में किरन की माँ ने समाज के कथित ठेकेदारों व प्रशासन -पुलिस से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।इससे किरन की माँ के मन में अंतर्जातीय विवाह का ख्याल आया। शादियां दो दिलों के बीच का फैसला होना चाहिए।यदि शादियां टूटती भी है तो उसका संबंध जाति -गैर जातिय से नहीं है ।अन्य कारण होता है ,चाहे वह सजातीय विवाह हो या अंर्तजातिय।

किरन की शादी की चिंता में उनकी माँ और नानी रात -दिन चिंतित रहती थी।अब LS3 में हुई शादी से वे चिंतामुक्त हुई हैं और अब वे अपना घर बसाने के लिए किरन की 35 वर्षीया माँ व 50 वर्षीय नानी भी रायपुर में रहकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं।GSS/LS3 ने उन्हें भी खुशहाल जिंदगी पाने अपनी शुभकामनाएं दी है ।

 

समारोह पश्चात सुबोध ने नव विवाहित दंपत्ति को बधाई देते हुए कहा कि, यदि भविष्य में कहीं किसी भी तरह से उन्हें या उनके परिजनों-समर्थकों को जातिय ठेकेदारों द्वारा सामाजिक- बहिष्कार प्रताड़ना करते हैं, तो हमें सूचित करें, हम संवैधानिक समता-स्वतंत्रता आधारित न्याय के पक्ष में साथ खड़े रहेंगे। हम जातिवादी जुल्मियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे।

इस अवसर पर दुर्गेश कुमार अनंत [सह सचिव GSS आफिस बिलासपुर], वर- वधु पक्ष से सतकुमार भाष्कर (फुलवारी मुंगेली) -लेखराम डाहीरे(भुनियायापरा मुंगेली), खोरबहरा (रेहुटा नवागांव पंडरिया,जिला कवर्धा ) मनीष डहरिया (भूमियापारा मुंगेली),श्रीमती पुष्मा भास्कर (फुलवारी मुंगेली) उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी LS 3के अध्यक्ष अजय अनंत ने दी