
बिलासपुर 12 जून 2023 । जनसंपर्क के दौरान मस्तुरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची मस्तुरी विधानसभा की मल्हार के मां डिंडेश्रवरी मंदिर। मंदिर में पहुंचकर मीना आदिल अपने साथियों के साथ मां डिंडेस्वरी की पूजा अर्चना की। उन्होंने सभी समाज के लोगों के जीवन के लिए मांगी सुख समृद्धि की कामना। आगामी 19 जून से 27 सहस्त्र चंडी महायज्ञ 71 ब्राह्मणों द्वारा 71 शक्तिपीठों के देवियों के नाम से अनुष्ठान की तैयारी को लेकर की चर्चा के दौरान मीना आदिल के साथ में मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के कृष्ण कुमार राठोर, लिमतरा कुंवर लाल केवर्त कांग्रेस मछवारा जिला अध्यक्ष बिलासपुर, मंदिर परिषद से राम हरि केवर्त, जतन केवर्त, डी. आर. केवर्त, बोहरन केवर्त , अमित पांडे मौजूद थे। धर्मनगरी मल्हार में पहली बार गुप्त नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ पाठ को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा जा रहा है 19 से 27 जून तक चलने वाले इस भव्य अनुष्ठान को लेकर आयोजक व मंदिर ट्रस्ट भी भव्य तैयारी में लगे हुए हैं। अनुष्ठान के लिए आवश्यक पूजा पाठ के सामग्री अलावा सभी जरुरी सामान एकत्रित की जा रही है वहीं यज्ञ मंडप पूरी तरह से तैयार है मंदिर परिसर स्थित भोग साला को पाठ स्थल बनाया गया है जहां 71 पंडित आचार्य के साथ 71 शक्तिपीठों के देवियों के नाम से पाठ व अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। मीना आदिल से चर्चा के दौरान बताया गया की आयोजक व यजमान मनीष सुल्तानीय व रविन्द्र वैष्णव से जानकारी मिली की बड़े स्तर पर हो रहे अनुष्ठान में प्रतिदिन हजारों लोगों के आने की उम्मीद है इसलिए तैयारियां भी की जा रही है। अनुष्ठान शांतिपूर्ण व उत्साह के साथ संपन्न हो सके इसके लिए मीना आदिल ने बैठक की तथा अधिक से अधिक लोगो को महायज्ञ में आने आमंत्रित किया है।