बीईओ राधेलाल जायसवाल ने स्व.शिक्षक देवराम बंजारे के पत्नी को 50 हजार रुपये की चेक भेट की———

-

कसडोल- विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल ने संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के साथ स्वर्गीय शिक्षक देवराम बंजारे के गृह निवास टुण्ड्रा पहुंचकर 50 हजार रुपये की अग्रेशिया राशि चेक के रूप में दिवंगत शिक्षक के पत्नी ललिता बाई बंजारे को भेट किया।स्वर्गीय शिक्षक देवराम बंजारे ग्राम सुकली में प्रधान पाठक के रूप में देवा दे रहे थे।इस मौके पर बीईओ जायसवाल कसडोल ने कहा इस दुख की बेला में पूरा शिक्षक परिवार आप लोगों के साथ है। सभी ने दिवंगत शिक्षक के परिजनों से दुख की घड़ी में ढाँढस बंधाते हुए मृत आत्म की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।और आगे भी सुख-दुख में शिक्षक परिवार खड़ा होने का हौसला आफजाई किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें