करोड़ो की लागत से बन रहा बहुप्रतीक्षित एनीकट, इंजीनियर मौके से नदारद, महानदी से अवैध उत्खनन कर चोरी के रेत से हो रहा निर्माण, जल संसाधन के अधिकारी दे रहें संरक्षण

-

कसडोल। जल संसाधन विभाग द्वारा बहुप्रतीक्षित एनीकट का निर्माण महानदी के ग्राम लाटा में करीब 43 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, लेकिन करोडों की लागत से बन रहे एनीकट पर विभागीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, वही ठेकेदार महानदी के सीना को छलनीकर जेसीबी और चैन माउंटेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी के रेत से एनीकट का निर्माण विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में राजस्व की चोरी कर बेधड़क करवा रहा है, लेकिन प्रशासन अंधा, गूंगा और बहरा बना हुआ है। इधर बहुजन सशक्तिकरण के जिला अध्यक्ष टेकराम कोसले ने एनीकट के निर्माण में सवाल खड़ा किया है, और कहाँ कि इस एनीकट का निर्माण से केवल कमीशन का फायदा विभाग के अधिकारियों को होगा क्योंकि 4 किलोमीटर के दायरें में वर्ष 2017 में बने हरदी 2 एनीकट से अभी भीषण गर्मी में पानी न होना लगातार सीपेज के साथ शासकीय राशि की होली खेलने के बराबर है, जिससे बिल्कुल यह कहा जा सकता है कि कही इसका हाल भी हरदी 2 एनीकट जैसा न हो जाए।

*मौके से जिम्मेदार नदारद*
मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने करोडों की लागत से बन रहें एनीकट पर 2 सब इंजीनियर की ड्यूटी इस परियोजना की देखरेख के लिए लगाया है साथ ही पूरे कार्यों की मॉनिटरिंग विभागीय अधिकारी भी कर रहे है लेकिन गुरुवार को जब मौके पर हरिभूमि की टीम पहुँची तो न ठेकेदार मिला न विभाग का कोई इंजीनियर मौजूद रहा लगभग सुबह के 11 से दोपहर 1 बजे 2 घंटे तक मौके पर जिम्मेदार नदारद रहें इस दौरान कार्यों की जानकारी देने वाला कोई मौजूद नही था कार्य कर रहें मजदूरों ने कहा कि कोई बंटी नामक युवक इस कार्यों को देख रहा है, लेकिन उक्त युवक भी नही दिखा। इसके अलावा करोडो की परियोजना पर कोई साइनबोर्ड भी नही लगा है, जिससे यह पता चले कि कौन सा विभाग इस कार्यो को कितनी समयावधि में कितनी लागत राशि से करेगा। बहरहाल यहाँ सब जिम्मेदार गांव की बहुप्रतीक्षित मांग और क्षेत्रीय विधायक के सपनों को पलीता लगाने में लगें है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र की इस बहुप्रतीक्षित मांग के लिए विधायक ने काफी संघर्ष कर स्वीकृति दिलाया है साथ ही विधायक ने भूमिपूजन के बाद अधिकारियों को गुडवत्ता से कार्य करने निर्देशित किया था बावजूद यहाँ अधिकारी मनमाना कार्य कर रहें है।


*ग्रामवासियों की है बहुप्रतीक्षित मांग*
ज्ञात हो कि महानदी पर बहुप्रतीक्षित लाटा एनीकट का कार्य आरम्भ हो गया है और तेज गति से कार्य चल रहा है। इसे लेकर लोगों में हर्ष है कि इस एनीकट के बन जाने से महानदी पर जल भराव हमेशा रहेगा जिससे आस पास के किसानों के खरीफ एवं रवि फसल हेतु सिचाई की सुविधा मिलेगी।जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। वहीं राहगीरों को आवागमन की सुविधा होगी दूरी कम होने से लोगों का समय एवं धन दोनों का बचत होगा। इसके अलावा आस पास के गांवों का जल स्तर भी बढ़ेगा। परंतु कहीं हरदी 2 एनीकट जैसा कहीं स्तर हीन बन गया तो इससे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ सकती है । विदित हो कि कुछ वर्षो पूर्व इसी महानदी में ग्राम खर्वे और सिंघारी के बीच एनीकट बनाया गया है जो काफी स्तरहीन होने के कारण ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। इस संबंध में ग्राम पुराना खरवे के ग्रामीणों ने बताया कि हरदी 2 एनिकट बनने के बाद से हमारे गांव को नहाने पानी पीने एवं फ़सल तरबूज एवं साग भाजी सभी प्रकार का तकलीफ मिल रहा है। लोगो ने बताया कि एनीकट में लीकेज है । इसलिए आज पानी नहीं है । जिससे पानी पीने एवम् निस्तार की समस्या है। इसके बनने से यहां वाटर लेबल भी नहीं बढ़ा है। आज भी बोर में पानी नहीं है ।साथ ही बरसात में पानी भरा तो रहता है मगर काई युक्त होने के कारण न ही पीने के लायक रहता है और न ही नहाने लायक रहता । यही सोचकर ग्राम लाटा एवम् आस पास के ग्राम के निवासी चिंतित नजर आ रहे है, उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लगातार घटते जल स्तर सहित सिंचाई सुविधा को देखते हुए सरकार जगह जगह एनीकट निर्माण करा रही है लेकिन ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार की यह महती योजना फ्लाप होते नजर आ रही है।

इनका कहना है।
गुडवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है, कार्रवाई की जाएगी।
सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक, कसडोल

स्टीमेट की कॉपी कार्यालय में मिल जाएगा, इंजीनियर वही कही होगा या खाना खाने चला गया होगा।
नरेंद्र पांडेय
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, कसडोल

ठेकेदार ने किसी तरह का परमिशन नही लिया है, आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है, इंस्पेक्टर को भेजकर कार्रवाई करता हूँ।
कुंदन बंजारे, खनिज अधिकारी, बलौदाबाजार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें