प्लेटिन वर्ल्ड में निवेश किया तगादा पत्रकार से पढ़िए पूरी खबर

-

रायपुर/बिलासपुर 24 अप्रैल 2023 । पिछले साल मार्च 2022 में बिलासपुर के पत्रकार नीरज (बदला हुआ नाम) के साथ अन्य कईयों ने प्लेटीन वर्ल्ड में पैसा निवेश किया। यहां बता दें कि नीरज कंपनी के एजेंट,लीडर नहीं हैं वे निवेशक हैं। सबको कम्पनी के कांट्रेक्ट के अनुसार 12 माह तक पीएलसीयू नाम के coin मिलता गया लेकिन PLCU के क्रैश होने के कारण कोई उसे sell नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं के साथ खरसिया क्षेत्र के कुलदीप (बदला हुआ नाम) नाम के युवक ने भी राशि निवेश किया। पत्रकार ने crypto में निवेश के पूर्व कुलदीप को कइयों बार जरूरी पैसा,ब्याज,उधारी, लोन का पैसा न लगाने की सलाह दी थी। इसके बावजूद कुलदीप ने आनन फानन में पैसा लेकर बिलासपुर आए उन्होंने डॉलर खरीदने के लिए 3 लोगों के पास फोन किए सभी खाते में पैसे डलवाने मना कर दिए ऊपर से कंपनी के लीडर कल्याण सिंह लोधी का फोन आया की कुलदीप आईडी लगाना चाहता है डॉलर खरीदकर डॉलर को कुलदीप के मोबाईल पर भेजे। अब जब plcu क्रैश हुआ तो कुलदीप नीरज पर पैसा देने का दबाव बना रहा है। जबकि नीरज उन्हें समझा रहें हैं आपने पैसा मुझे नहीं दिया है सिस्टम पर लगाया है। वे किसी कंपनी का एजेंट,लीडर नहीं हैं वे निवेशक हैं लेकिन वे समझने को तैयार ही नहीं है कुलदीप पिछले 6 माह से नीरज को पैसे के लिए परेशान कर रहा है।वे नीरज को धमकी चमकी देकर तगादा कर रहा है।

कौन हैं कल्याण सिंह लोधी – पत्रकार नीरज से कल्याण सिंह लोधी पिता लालचंद लोधी निवासी कुंदोली, (सिलपुरा),मध्यप्रदेश का सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ था उन्होंने प्लेटिन वर्ड में निवेश करने को कहा था कि PLC ultima नाम की कंपनी है जो हर साल कार,जमीन कैशबैक पर प्रोग्राम आयोजित करती है और coin की कीमत आसमान छू जाती है। इस प्लान में राशि निवेश करने पर अच्छा पैसा मिलेगा।तब इनके बताए प्लान पर लोगों ने पैसा लगाए कंपनी के कांट्रेक्ट अनुसार 12 गुना coin मिला लेकिन coin की कीमत गिरने से निवेशक उसे बेच नहीं पा रहे हैं यहीं से परेशानी शुरू हुई और अब प्लान में निवेश कराने वाले कल्याण सिंह लोधी लोगों का फ़ोन नहीं उठा रहा है।हमारे संवादाता ने भी उनके मोबाईल नंबर पर फोन किया लेकिन उन्होंने नंबर रिसीव नहीं किया।
“क्या है प्लेटिन वर्ल्ड कौन है इसके सीईओ ” — प्लेटिन वर्ल्ड को बर्लिन (जर्मनी देश) के एलेक्स रेनहॉल्ट नाम के व्यक्ति ने 2016 में कंपनी का निर्माण किया उस समय pletin coin नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया।इनका मुख्य कार्य फॉर्म में coin फ्रिज कराकर मिंटिंग से लोगों को फायदा दिलाना।इनका पहला प्लान PLC था जिसमें कुछ लाखों लोगों ने निवेश किया जानकारों के मुताबिक इन निवेशकों को एलेक्स ने आज तक उनका मूलधन नहीं लौटाया है।इसके बाद plc ultima लाया यहां भी निवेश कराया इनका भी पैसा फंस गया।फिर PLCU x लाया यहां भी निवेश कराया यहां भी पैसा फंस गया।इस तरह निवेशक अब इनसे बेहद नाराज हो गए उन्हें स्कैमर, फ्रॉड बोलने लग गए। जब निवेशकों को उनका मूलधन न मिल पाए तो उन पर आरोप लगाना तो स्वाभाविक है।चूंकि लोग पिछले 6 साल से मूलधन पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब हर बार नए नए coin लॉन्च कर पुराने वाले को भूल जाते हैं।इनकी कंपनी में 120 से ज्यादा देश के 25 लाख लोग जुड़े हुए हैं।
“कीमत देखकर लोगों ने पैसा लगाया” – दिसंबर 2021 में महज 5 से 10 डॉलर में शुरू हुआ PLCU जब इसकी कीमत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही थी लोग हैरान हो गए जिसने भी देखा पैसा निवेश किया। अप्रैल 2022 में इसकी एक coin की कीमत 1 लाख डॉलर से ऊपर (90 लाख रुपए) चली गई। लोगों ने इस कंपनी में सिर्फ 2 कारणों से पैसा लगाया पहला की कैशबैक प्रोग्राम होता है दूसरा की इसकी कीमत 1 लाख डॉलर जाती है। बहुतों ने इस कंपनी में अपनी एफडी तुड़वाकर,संपत्ति बेचकर निवेश किया है।
” निवेशकों को इस कारण नुक़सान हुआ “- इसमें निवेश करने वाले,काम करने वाले कुछ जानकारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब इसकी कीमत बढ़ रही थी तो कंपनी द्वारा उस समय आईडी लगाना ,coin खरीदना बंद कर देना था,जो 20 से 40% कमीशन था उसके बदले 5% कमीशन देना था आगे बताया की दरअसल इस कंपनी में काम करने वाले लीडर को फायदा होता है कारण भारीभरकम कमीशन। लीडर निवेशकों को यू ट्यूब के जूम में coin न sell करने को कहते थे वहीं sell करते थे । इन कारणों से PLCU क्रैश हुआ।
कंपनी के बड़े लीडर एलेक्स के करीबी राजेंद्र उपाध्याय जो महाराष्ट्र के हैं वे अभी दुबई में रहते हैं उन्होंने ये कहा – प्लेटीन वर्ल्ड में जिसने भी पैसा लगाया है किसी को नुकसान नहीं होगा बस धैर्य रखना होगा ऐसे भी crypto में पैसा वे लगाएं जो लंबे समय तक इंतजार कर सकें इस कंपनी में मासिक आय मिलने की संभावना पर न आएं।कंपनी ने पूराने, नए सभी निवेशकों के मूलधन,प्रॉफिट देने की बात कही है।कंपनी अभी नया tron स्मार्ट ब्लॉकचैन बनाई है जिसके तहत दो coin को लॉन्च की है स्मार्ट coin,ultima टोकन।इसके लॉन्च होने से सभी को फायदा होगा PLC, PLCU, plcux के निवेशकों को नए Block chain के samart coin में अगले माह मई 2023 में स्वैप (अदला बदली) कराया जाएगा उनको प्रति माह अगले 3 से 5 साल तक एक निश्चित मात्रा में स्मोर्ट coin दिए जाएंगे इस coin को लॉन्च करने का एक ही मकसद है की नए पुराने निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलने के साथ साथ प्रॉफिट दिलाना।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें