जिला खनिज न्यास निधि योजना अंतर्गत सहकारी समिति रिकोकला के अध्यक्ष किशोर साहू ने बांटी बैटरी कम हैंड ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर

-

कसडोल 12 /03/2023। ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र सोनाखान तहसील के प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित रिकोकला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुमरपाली में बिलाईगढ़ विधायक व छत्तीसगढ़ शाशन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय के निर्देशानुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रिकोकला के अध्यक्ष किशोर साहू ने बैटरी कम हैंड ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर को जरूरत मंद हितग्राहियो के बिच वितरण किया। जरूरत मंद हितग्राहियों ने स्प्रेयर को पाकर खुशी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार का एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि खेती किसानी एवं बाड़ी के काम में स्प्रेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और आधुनिक तकनीक से सजी इस स्प्रेयर मशीन में हमें दवाई के छिड़काव करने वक्त बहुत ही ज्यादा फायदा व समय की बचत होगी। साथ ही हितग्राहियों ने इसके प्रति अध्यक्ष किशोर साहू के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से कृषि एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी लीलेश पटेल, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा नायक,रविशंकर बारीक़,शेखर प्रधान, कौशल प्रसाद,पोत कुमार,गोवर्धन यादव,रास बिहारी,चरण चौहान,एवं अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें