आज राजस्व ग्राम अधिकारी(ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ का भरोसे की बजट के अनुरूप मासिक मानदेय दिए जाने हाईकोर्ट में याचिका दायर

-

रिपोर्टर टेकराम कोसले

गिधौरी:- आज राजस्व ग्राम अधिकारी(ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ का भरोसे की बजट के अनुरूप मासिक मानदेय दिए जाने हाईकोर्ट में याचिका दायर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत लगभग 17000 राजस्व ग्राम अधिकारी (ग्राम पटेल) के लिए निवर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा भरोसे की बजट वर्ष 2023 /24 में ग्राम पटेलो को 3000 रुपया, तीन हजार रुपए मासिक मानदेय दिए जाने का बजट लाया गया था जिसे आजपर्यंत लागू नही किया गया है जिसका संगठन के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगण,कलेक्टर,sdm अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सभी को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर निवेदन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवम राजस्व मंत्री के नाम प्रदेश के समस्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया इसके बावजूद आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया न ही मासिक वेतनमान नही दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर

आज दिनांक 28/08/2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व ग्राम अधिकारी(ग्राम पटेल) के द्वारा माननीय उच्चन्यालय बिलासपुर में जनहित याचिका दायर किया गया संगठन की ओर से अधिकृत वरिष्ट अधिवक्ता श्री के पी साहू जी के द्वारा शुक्ष्म परीक्षण के बाद संगठन की आम सहमति से यह याचिका दायर किया गया, जिसमें संगठन की ओर से हाईकोर्ट के लिए प्रतिनिधि के रूप में श्री कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार-भाटापारा एवं श्री शोभनाथ गुप्ता प्रदेश महासचिव छ.ग. को नियुक्त किया गया , जिसमें मुख्य रूप से श्री कृष्णा राम जैन प्रदेश अध्यक्ष,श्री शोभनाथ गुप्ता प्रदेश महासचिव छ.ग.,

श्री कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम संघ बलौदाबाजार-भाटापारा, श्री आनंद कश्यप संभागीय अध्यक्ष बस्तर, श्री केशराम पंकज जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, श्री कृष्ण चन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष मानदीप,श्री मलेछ राम पटेल अध्यक्ष सोनाखान, श्री अमरनाथ कश्यप तहसील अध्यक्ष शिवरीनारायण ,श्री ईश्वर प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष शिवरीनारायण, श्री संतोष कुमार कश्यप जी सचिव शिवरीनारायण, श्री नोखेलाल कश्यप जी, श्री कवल प्रसाद राय सागर जी अमलीडीह, प्रेमराज राजवाड़े अंबिकापुर, श्री धनीराम साहू अध्यक्ष भटगांव, श्री बुद्धेश्वर चंद्र अध्यक्ष बिलाईगढ़, अवध राम बनर्जी बिलाईगढ़, श्री सत्यदेव साहू कोषाध्यक्ष पुर गांव, खगेंद्र बंजारे, श्री रघुनाथ चंद्रा चिकनीडीह, श्री अकलसाय शांडिल्य राजपुर, श्री आनंद राम राजवाडे अंबिकापुर, श्री कुंभाराम पोयम बस्तर, श्री कल्याण बघेल बस्तर, प्रीतम राम राजवाडे अंबिकापुर सरगुजा, श्री धनीराम कुड़ियामी बस्तर, धनीराम करकली पश्चिम, श्री प्रेमराज गावडे केशकाल, श्री लक्ष्मण चंद्राकर पंडरिया, श्री फूलचंद साहू पंडरिया, श्री गुलाबी राम पंडरिया, श्री हरि प्रसाद बंजारे कुलारी पंडरिया, धनाराम कश्यप पेंडारी पंडरिया, श्री अवधेश कुमार पटेल पड़की कल पंडरिया, श्री नंदकुमार चंद्रवंशी पड़की कला पंडरिया, श्री संतु राम कश्यप बस्तानार जिला बस्तर, सहित भारी संख्या में राजस्व ग्राम अधिकारी (ग्राम पटेल) उपस्थित रहे…….

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें