राजस्व ग्राम पटेल संघ का तहसील स्तरीय बैठक शिवरीनारायण में सम्पन्न।

-


रिपोर्टर टेकराम कोसले

शिवरीनारायण। आज राजस्व ग्राम पटेल संघ का तहसील स्तरीय मिटींग शिवरीनारायण में सम्पन्न निवर्तमान भूपेश सरकार के भरोसे की बजट वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में राजस्व (ग्राम अधिकारी) ग्राम पटेलों को 3000 रू मासिक मानदेय दिये जाने का बजट लाया था।  जिसे आज पर्यन्त पटेलों को नहीं दिया जा रहा है जिसके विरोध में आज दिनांक 24/08/2024 दिन शनिवार को हरदिहा मरार समाज राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रखा गया जिसमें शासन द्वारा उक्त बजट अनुरूप 3000 रू मासिक मानदेय दिये जाने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से श्री कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार, श्री अमर नाथ कश्यप अध्यक्ष तहसील शिवरीनारायण, श्री ईश्वर पटेल जी उपाध्यक्ष तहसील शिवरीनारायण, श्री संतोष कश्यप सचिव, श्री सालिक राम पटेल कोषाध्यक्ष, श्री बृजराज यादव संरक्षक, अमरनाथ कश्यप, ब्यास नारायण सुल्तानिया, रिखीराम पटेल, जोईधा साहू, दरस पटेल, शंभु साहू, विशाल बंजारे, नोखेलाल कश्यप,घसियाराम यादव, चन्द्रिका पटेल सहित शिवरीनारायण तहसील के समस्त ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) उपस्थित हुए, इसी प्रकार सभी ग्राम अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) द्वारा जारी परिचय पत्र वितरण किया गया तथा नवनियुक्त ग्राम पटेलों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए कलेक्टर जांजगीर चांपा को ज्ञापन दिया जाना सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें