सक्षम स्थापना दिवस कार्यक्रम मे उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए दिव्यांगो जनो का किया गया सम्मान। सक्षम भारत -समर्थ भारत के लगाए जयकारे।

-

बलौदाबाजार। सक्षम जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर मे सक्षम स्थापना दिवस मनाया गया, महाकवि सुरदास जी, ऋषि अष्ठावक्र व माँ भारती के छायाचित्र मे माल्याअर्पण व दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला अस्पताल बलौदाबाजार व सक्षम के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश अवस्थी  का उद्बोधन प्राप्त हुआ, उन्होंने सक्षम के कार्य पद्धति व सक्षम के उद्देश्य के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किये, कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती लता साहू जी के द्वारा किया गया उन्होंने महिलाओ को स्वरोजगार व स्वालंबन बनाने पर जोर दिया, विशिष्ट अतिथि नया सवेरा जन कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती सविता यदु ने आगामी समय मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किये। मंच का संचालन प्रांत चेरेवती सह प्रमुख अमित यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे दिव्यांग जन व समाज के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेवी, रक्तदाता व दिव्यांग जनो को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे अनेक लोग अद्भुत कार्य से समाज के लिए उदाहरण बने, जैसे गिरजा साहू जी स्वयं पंडवानी गायिका है व अपने आसपास के दिव्यांग जनो के लिए समूह बनाकर बड़ी पापड़ का व्यवसाय, फिनाईल बनाने का ट्रेनिंग देकर उनको स्वालंबी बना रही है। जो हम सब के लिए प्रेरणा दायी है। ईश्वर सेन जी जिनका ब्लड ग्रुप रेयर AB नेगेटिव है 51 वर्ष के आयु मे कुछ दिन पहले रक्तदान किये, चूंकि रेयर ब्लड ग्रुप होने के कारण रक्तदान करने के बिलासपुर, विशाखापट्टनम मे जाकर रक्तदान किये है, जो युवा वर्ग के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को एक एक पारिजात का पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ लिया गया। इस अवसर पर जिला महिला आयाम प्रमुख श्रीमती शशिप्रभा दीदी जी, जिला सचिव नूतन कुमार सेन, सह सचिव कोमलकांत यादव जी व सक्षम के अनेक सदस्य उपस्थिति रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें