बया पुलिस चौकी द्वारा लोहे की गैती से अपनी बहू पर प्राणघातक हमला कर, गंभीर चोंट पहुंचाने वाले आरोपी ससुर को किया गया गिरफ्तार, घटना कर आरोपी हो गया था फरार, जिसे पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार से किया गया गिरफ्तार।

-

बया(कसडोल)। पुलिस चौकी बया द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में ग्राम बया में अपनी बहु के ऊपर लोहे की गैती से हमला कर प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले फरार आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया फुलेश्वरी ने पुलिस चौकी बया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.06.2024 को दोपहर में, मैं अपने घर में थी उसी समय मेरा ससुर दयाराम हाथ में लोहे की गैती लेकर आया और मुझे पर अचानक ताबड़तोड़ वार करने लगा, जिससे मेरे जबडे, गले, पैर आदि में गंभीर चोट आया है। मैं बीच बचाव के लिए चिल्लाई, तो घर में मेरी सास, ननद आई। उनके आने पर मेरा ससुर वहां से भाग गया। तत्पश्चात मुझे इलाज के लिए कसडोल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बहु के बयान अनुसार पुलिस चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 32/2024 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्पश्चात प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए  पुलिस द्वारा आरोपी को भागते हुए बलौदाबाजार से पकडा गया है। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपनी बहू पर लोहे की गैती से वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया है।प्रकरण में दिनांक 17.06.2024 को आरोपी दयाराम उम्र 55 साल निवासी ग्राम बया पुलिस चौकी बया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें