थाना कसडोल पुलिस द्वारा कटगी शराब भट्टी लूटकांड का पर्दाफाश कर एक शातिर आरोपी को किया गया गिरफ्तार ओड़ीसा पुलिस के सहयोग से कटगी लूट केस मे आरोपी को पकडने में मिली सफलता

-

रिपोर्टर टेकराम कोसले

 

कसडोल   09 अप्रैल 2024 को कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी देशी शराब दुकान मे कट्टा दिखाकर ₹19,99,900 लूट की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। सूचना पर तत्काल साइबर सेल की टीम के साथ कसडोल पुलिस घटनास्थल पहुंची। मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा 06 पुलिस टीम का निर्माण किया गया। पुलिस पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के क्षेत्र में भागने मूवमेंट आदि का पता करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा था तथा एक टीम द्वारा आसपास क्षेत्र में स्थित सीसीटीवी फुटेज आदि का भी गहन अवलोकन किया जा रहा था। सांथ ही पुलिस की टीम द्वारा ओड़ीसा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश के साथ राज्य के अन्य जिलों की पुलिस के साथ भी आरोपियों की पतासाजी के लिए मिलकर प्रयास किया जा रहा था।

इसी बीच कटगी लूट घटना के कुछ दिन बाद ही बाद ओड़ीसा के बरगढ़ जिले मे भी एक बैंक मे लूट की वारदात हुई थी, जिसमे कटगी लूट के आरोपिओ के फूटेज से मिलते जुलते संदेहिओ के नाम सामने आए थे। बरगढ़ ओड़ीसा पुलिस द्वारा सूचना मिला कि आदतन आरोपी अमित दास द्वारा बरगढ़ बैंक लूट केस को अंजाम दिया था, उसे बरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने बरगढ़ पुलिस को पुलिस रिमांड मे पूछताछ दौरान कटगी लूट केस को भी कारित करना स्वीकार किया है। कि सूचना पर कसडोल पुलिस द्वारा आरोपी अमित दास के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट/पुलिस रिमांड विधिवत प्राप्त किया गया तथा ओड़ीसा से आरोपी अमित दास को विधिवत ओड़ीसा जेल से कसडोल लाया गया। पुलिस द्वारा कटगी मे वारदात मे पहने कपड़े व कटगी घटना से लुटे हुए रकम मे से ₹80,000 जप्त किया गया है। थाना कसडोल के अपराध क्र. 159/2024 धारा 392 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित दास को ओडिशा पुलिस की मदद से आज दिनांक 15/06/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओ ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया था, सभी थाना के थाना प्रभारी, साइबर सेल तथा सम्पूर्ण कसडोल पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान इस प्रकरण को सुलझाने मे रहा।

आरोपी का नाम- अमित दास उर्फ प्रेम प्रकाश पंडा उर्फ़ चिंटू उर्फ गुरुदेव उर्फ करण उर्फ पंडित दास पिता स्व. रंगनाथ दास उर्फ किशोर निवासी ग्राम डुडूकसीरा थाना सदर बलांगीर जिला उड़ीसा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें