Home बड़ी खबर सूर्य विहार कॉलोनी में बार बार कट रही है बिजली । 440 बोल्ट की विद्युत सप्लाई से कई दर्जन घरों के टीवी, फ्रिज,कूलर,पंखे, एसी उड़े लाखों का हुआ नुकसान जिम्मेदार कौन।

सूर्य विहार कॉलोनी में बार बार कट रही है बिजली । 440 बोल्ट की विद्युत सप्लाई से कई दर्जन घरों के टीवी, फ्रिज,कूलर,पंखे, एसी उड़े लाखों का हुआ नुकसान जिम्मेदार कौन।

0
सूर्य विहार कॉलोनी में बार बार कट रही है बिजली ।  440 बोल्ट की विद्युत सप्लाई से कई दर्जन घरों के टीवी, फ्रिज,कूलर,पंखे, एसी उड़े लाखों का हुआ नुकसान जिम्मेदार कौन।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर 21 मई 2024 । जब से गर्मी बढ़ी है बिलासपुर शहर में बिजली कटौती अनवरत जारी है वहीं शाम को जैसे हल्की आंधी आती है बिजली गुल हो ही जाती है। हर रात को सोते समय बिजली कट जाने की शिकायत आम हो गई है। बीती रात में 1 बजे बिजली कट गई जो 3 घंटे बाद आई। वहीं 2 दिन पहले सुर्य विहार कॉलोनी में यादव किराना दुकान के पीछे विद्युत सप्लाई में 440 बोल्ट की बिजली सप्लाई होने से 3 दर्जन से ज्यादा घरों के बल्ब, पंखे, एसी,कूलर,फ्रिज सहित जो भी उपकरण चालू थे सब उड़ गए और बताया जा रहा है इसके रिपेयर में लाखों रूपए का खर्च आ रही है जिसका जवाबदेह कौन है यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीते दिन आंधी आई थी और उस वक्त न्यूट्रल लाईन फ्यूज उड़ गया और 440 बोल्ट का करेंट दौड़ने लगे शिकायत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन लाखों रू का नुकसान हो गया। इससे कॉलोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
सूर्य विहार कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग और सीएसपीडीसीएल की लचर व्यवस्था से हम सबको कई परेशानियों से भुगतना पड़ रहा है।इसकी शिकायत करने के बाद भी विभाग के जवाबदेह ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां लो वोल्टेज,बार बार बिजली कटने की शिकायत करने के बाद भी विभाग का ध्यान नहीं है।कॉलोनीवासियों ने उड़े हुए विद्युत उपकरण के रिपेयर खर्च की भरपाई करने सहित सभी विद्युत समस्या का समय पर निराकरण करने की मांग की है।इस संदर्भ में विद्युत सब स्टेशन वसन्त विहार के प्रभारी अधिकारी शैख ने बताया की भीषण गर्मी में अत्यधिक बिजली के लोड ,आंधी से ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ जाती है शिकायतों पर जल्द समाधान कर दिया जाता है।