Home बड़ी खबर कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस* *आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने सरकारी कार्यालयों में दिलायी गई शपथ*

कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस* *आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने सरकारी कार्यालयों में दिलायी गई शपथ*

कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस*  *आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने सरकारी कार्यालयों में दिलायी गई शपथ*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार,21मई 2024/आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। इस दौरान सँयुक्त जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे कलेक्टर के एल चौहान ने सभी विभागों के कार्यालयीन अधिकारी- कर्मचारियों को आतंकवाद से लड़ने एवं देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने,सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी। इस मौके पर सँयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे,सीमा ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है,युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है।