Home बड़ी खबर थाना हथबंद को मिली सफलता नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

थाना हथबंद को मिली सफलता नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

थाना हथबंद को मिली सफलता नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
*दिनांक 31-03-2024 को प्रार्थी पीडिता के चाचा कि रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-03-2024 को इसकी नाबालिग भतिजी घर से बिना बताये कहीं चली गई घर वापस नही आई जिसका आसपास रिश्तेदारो मे पता तलाश किया पता नही चलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 14/2024 कायम कर जाचं में लिया प्रार्थी की भतिजी नाबालिग होने एवं किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की प्रबंल संभावना पर धारा 363 भादवि का घटना घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 72/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान अपृह्ता /पीड़िता को उसके बड़े पिताजी के द्वारा दिनांक 02-04-2024 को थाना हथबंद लाकर पेश किया पूछताछ पर अपृह्ता बतायी कि आरोपी सुरेन्द्र जांगड़े पिता संतराम जांगड़े उम्र 23 साल ग्राम सासाहोली के द्वारा बहलाफुसलाकर तथा शादी का प्रलोभन भगाकर सासाहोली ले जाकर मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाना बताई है , प्रकरण में 366, 376, 34 भादवि 04-06 पाक्सो एक्ट जोडी गई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर , एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री हेमंत पटेल थाना प्रभारी थाना हथबंद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी सुरेन्द्र जांगड़े पिता संतराम जांगड़े उम्र 23 साल पता ग्राम सासाहोली थाना तिल्दा जिला रायपुर का पता तलाश कर पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 04 सीएम 5861 एवं विवो मोबाईल जप्त किया गया आरोपी सुरेन्द्र जांगड़े को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश पेश किया गया है*
*आरोपी के नाम – आरोपी सुरेन्द्र जांगड़े पिता संतराम जांगड़े उम्र 23 साल पता ग्राम सासाहोली थाना तिल्दा जिला रायपुर*

*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हेमंत पटेल थाना प्रभारी थाना हथबंद, सउनि जगदेव कुमार साहू, प्रआर 119 अश्वनी वर्मा, आरक्षक 809प्रशांत धर दीवान, आर.377 धर्मेन्द्र यादव, आर 610 रूपेश चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा*