मन चंगा तो कठौती में गंगा-मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय——-रविदास समाज की प्रादेशिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों ने की शिरकत।।

-

महासमुंद । जिला के ग्राम झलप में 3 फरवरी दिन शनिवार को रविदास समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय आयोजित प्रथम महासभा सम्मेलन में आमंत्रित मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय का स्वागत रविदास समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प माला से एवं समाज की महिलाओं ने हुल-हुली की ध्वनि देकर स्वागत सम्मान किया।वही मंच में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विराजमान छ.ग प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप,आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम सहित सांसद चुनीलाल साहू, बसना विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी,पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा का भी समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से ससम्मान स्वागत किया गया।इस बीच कार्यक्रम शुरू होने से पहले गुरु रविदास समाज के विश्व महापीठ महामंत्री व गुजरात के कैबिनेट मंत्री रहे आत्माराम परमार,प्रदेश अध्यक्ष बुध्देश्वर सोनवानी एवं जिलाध्यक्ष देवेंद्र रौतिया सहित समाज के शुभ चिंतकों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गुरु की अमृत वाणी को कहते कहा कि”ऐसा चाहू राज में,जहां मिले सबन को अन्न।छोटा बड़ा सब संग बसे, रविदास रहे प्रसन्न””और सामाजिक उत्थान एकता,संघर्ष,शिक्षा पर बल देते हुए समाज को नई दिशा,नए विचार के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए सभा को संबोधित किया।

इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय ने सभा में मंचासीन अतिथियों का नाम लेते हुये बधाई देते हुए संबोधित करते हुये कहा कि कार्यक्रम में देर से पहुँचने पर क्षमा चाहता हूँ।देर से पहुँचने का कारण यह है कि हम लोग इससे पहले नारायणपुर में किसान मेला में थे जो कि बहुत ही सेंसेटिव एरिया है ऐसे जगह में किसान मेला का कार्यक्रम आयोजित था जो हमारे केदार जी का विधानसभा है।कृषि,शिक्षा, चिकित्सा लोगों को आगे बढ़ाने का काम रामकृष्ण मिशन का क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान है ,इसलिए आने में देरी हुई है।आप लोगों ने प्रदेश का पहला राज्यस्तरीय रविदास समाज का सम्मेलन आयोजित कर हमें बुलाया इसके लिए मैं पूरे समाज का आभारी हूँ। शायद मुख्यमंत्री के रूप में आपके समाज मे आने वाला पहला ब्यक्ति हूँ इसलिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूँ। आपके बीच मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और रामविचार नेताम जी आये हैं उनके लिये आप सभी जोरदार ताली बजाएं।आगे मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय ने रविदास महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये समाज कोई छोटा-मोटा समाज नहीं है।संत शिरोमणि गुरु रविदास जी बहुत बड़े महान संत थे आप सबको मालूम होना चाहिए।रविदास जी की अमृतवाणी मन चंगा तो कठौती में गंगा हम सब बोलते हैं।मीरा जी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जैसे गुरु मिला और गुरु नानक जी भी संत रविदास जी को मानते थे ऐसे महान संत गुरु रविदास जी हुए।और आप सब उस महान संत के वंसज है,आप लोगों को हीन भावना सोचने की आवश्यकता नहीं है।आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी जी ने इस समाज के एक व्यक्ति को देश का सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति बनाया था डॉ. रामनाथ कोविंद जी को।जो 5 साल तक राष्ट्रपति के पद पर विराजमान थे।तो ऐसा ये समाज है किसी भी तरह से हीनता की भावना से ग्रसित होने की आवश्यकता नहीं है।और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इस समाज मे धर्मांतरण नहीं हो रहा है।मैं चाहूंगा कि इस समाज का कोई भी ब्यक्ति धर्मांतरण न करे।आगे मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ना है तो शिक्षा पर बहुत जोर देना पड़ता है क्योंकि शिक्षा की विकास का मूलमंत्र है।इस समाज के लोगों से मेरा आग्रह है कि बेटा हो या बेटी दोनों को खूब पढ़ाये क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।और आज अगर किसी समाज में बाधक है तो ये नशा-पान भी बड़ा बाधक है इसलिए लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।क्योंकि ये विकास में बाधक है।मैं इस मंच से एस सी,एस टी समाज की बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए फंड के माध्यम से 10 लाख रुपये की घोषणा करता हूं।मैं इस क्षेत्र के लोगों से यही आग्रह करता हूं कि आप सबने मोदी की गारंटी को विश्वास करके भारतीय जनता पार्टी को जिताया है इसके लिये आप लोगों का धन्यवाद।और पूरे छत्तीसगढ़ में 54 सीट और 46 प्रतिशत वोट से ज्यादा वोट लेकर सरकार बनाये हैं इसके लिए भी आप सभी का बहुत-बहुत बधाई।हमारी सरकार अभी दो महीने में ही मोदी सरकार की गारंटी योजना को पूरा करने की दिशा में चल पड़े हैं।18 लाख गरीबों को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाने का निर्णय लिया है।जो कि पूर्वर्ती सरकार ने गरीबों का पक्का मकान बनाने के सपना को छीन लिया था अब हम उसे पूरा कर रहे हैं। कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लगा दी है।

इस योजना से अब विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए सीधे उनके खातों में दिया जाएगा। 12लाख से ज्यादा किसानों को पिछले 2 साल का बकाया बोनस 37 सौ 16 करोड़ रुपया 25 दिसंबर को परम शरसद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन में दिया है।21 क्विंटल धान प्रति एकड़ में खरीद रहे हैं।3100 रुपया प्रति क्विंटल धान खरीदने का हमारी कमेंटमेंट है।msp आप लोगों को मिल रहा है और अंतर की राशि सभी किसानों के खाते में भेजेंगे।इस रविदास समाज की और क्षेत्र की मांगों को ध्यान में रखते हुये हमारी सरकार आप सबको आश्वस्त करता है कि आने वाले 5 सालों में हमारी सरकार सभी वादों को पूरा करेगी।इस प्रादेशिक रविदास समाज के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पहले आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि हमारे मुखिया मुख्यमंत्री श्री साय बहुत ही सरल और सहज हैं। समाज को एकता के सूत्र में बांधने गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री श्री परमार जी यहां आए है हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए समर्पित है।सासंद चुन्नी लाल साहू ने कहा कि 14वी सदी में रविदास समाज के देवपाल ने खल्लारी में विष्णु भगवान का मंदिर बनवाया था।आज वो मंदिर खल्लारी में विद्यमान है।देवपाल ने सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने का काम किया।उनके नाम को अमरत्व करने के लिए वहां स्थित स्कूल का नाम देवपाल के नाम से किए जाने का आग्रह सरकार से किया।साथ ही कहा कि सिकासेर से पैरी जलाशय का पानी इस क्षेत्र में लाने का पहल की जाए जो इस क्षेत्र की किसानों की लंबी मांग है।गुजरात से पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री आत्माराम परमार ने कहा कि अगर रविदास समाज पीछे हो जाए तो अन्य समाज को आगे बढ़ने का कोई औचित्य नहीं है।इसलिए कोई भी समाज हो साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।वही सभा मंच को बसना विधायक संपत अग्रवाल,पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने भी रविदास महासभा को संबोधित किया।इस अवसर पर पूरे प्रदेश से भारी संख्या में महिलाओं -पुरुषों की भीड़ रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें