Home बड़ी खबर गरीब सतनामी प्रवासी मजदूर परिवार की नंबरी जमीन को सतनामियों के कथित ठेकेदार व जुल्मी-लुटेरे राजनीतिकबाजों के शह पर न.पं. मारो ने बिना मुआवजा-मंजुरी के जमीन को लुटा। लूट के शिकार परिवार LSU अध्यक्ष से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

गरीब सतनामी प्रवासी मजदूर परिवार की नंबरी जमीन को सतनामियों के कथित ठेकेदार व जुल्मी-लुटेरे राजनीतिकबाजों के शह पर न.पं. मारो ने बिना मुआवजा-मंजुरी के जमीन को लुटा। लूट के शिकार परिवार LSU अध्यक्ष से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

0
गरीब सतनामी प्रवासी मजदूर परिवार की नंबरी जमीन को सतनामियों के कथित ठेकेदार व जुल्मी-लुटेरे राजनीतिकबाजों के शह पर न.पं. मारो ने बिना मुआवजा-मंजुरी के जमीन को लुटा। लूट के शिकार परिवार LSU अध्यक्ष से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर/ बेमेतरा 02 जनवरी 2024। आपको एक अचंभित कर देने वाली खबर पढ़ने को मिल रही है कि कैसे अपने ही समाज के तथाकथित नेता अपनों को ही शोषण करता है।आइए जानते हैं पूरे मामले। लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) अध्यक्ष लखन सुबोध का जनसंपर्क दौरे पर न.पं. मारो जिला बेमेतरा की एक प्रवासी मजदूर परिवार ने भेंट कर बताया कि उनकी लाखो रुपये कीमत की पुश्तैनी नं. भूमि पर न.पं.मारो द्वारा जबरन कब्जा कर C.C. रोड बनवा दिया और C.C. रोड के किनारे की जमीन को असमाजिक तत्त्वों ने कब्जा कर लिया है। यह परिवार अपनी गरीबी- मजबूरी में लगातार प्रवासी मजदूर बनकर उत्तरप्रदेश के भट्टों पर काम करता है। जब इसकी जानकारी उनको हुई तो उन्होने न.पं. मारो एवं नेताओं से न्याय के लिए फरियाद किया लेकिन न.पं मारो ने कानून- नियम ताक मे रखकर फरियादी को सतनामियों के कथित नेता एवं जातिय सतनामी मुखिया-पार्षद से भेंट करने कहा।पार्षद-मुखिया जो सत्तारूढ़ दल के नेता है ने दुत्कारकर कहा कि तुम लोगों को मुआवजा की क्या जरूरत है। हमारी मर्जी, जहां चाहे वहां कुछ भी बनवाएंगे।पीड़ित परिवार ने इसकी फरियाद प्रशासन से भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन्हे न्याय पाने में LSU का सहारा लेना पड़ रहा है। LSU ने परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का वचन दिया तब परिवार को राहत मिली। उक्त आशय की जानकारी LSU प्रवक्ता जिला बेमेतरा के सुकालू कोठारी ने दी।