ग्राम धनसिर मे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ…। हजारों की संख्या मे महिलाओ ने अपने सिर पर धारण किये दिव्य कलश।कार्यक्रम के दौरान शामिल हुये बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

भटगांव/बिलाईगढ़ 06 जनवरी 2024। ग्राम धनसिर मे आज 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। जहाँ हजारों की संख्या मे महिलाओ ने अपने सिर पर दिव्य कलश धारण किये थे।दिव्य मंगल कलश यात्रा पुरे ग्राम का भ्रमण करते हुये तालाब पंहुची जहाँ वरुण देवता का पूजन करके पुनः ग्राम का भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल पहुंचा। भव्य कलश यात्रा मे गायत्री माता, गुरुदेव एवं माताजी की भव्य झांकी भी निकाली गई।कीर्तन मंडली, बाजे गाजे के साथ यात्रा व मनोरम झांकी के साथ यह यात्रा निकली गई।वहीँ कलश यात्रा के दौरान गली मोहल्ले एवं चौक चौराहों मे कलश यात्रा का पुष्प वर्षा एवं आरती के साथ स्वागत किया गया।

 

वहीँ तालाब से कलश मे जल धारण करके पुनः कार्यक्रम स्थल पंहुचा जहाँ कलश देवता का पूजा अर्चना करके कलश यात्रा का समापन किया और कल के यज्ञ आदि कार्यक्रम की जानकारी दी गई। शांति कुंज हरिद्वार से आये प्रतिनिधियों का तिलक चन्दन लगाकर एवं पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किये।कलश यात्रा के दौरान बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे शामिल हुई और माँ गायत्री, गुरुदेव एवं माताजी की पूजा अर्चना करके बिलाईगढ़ विकासखंड क्षेत्रवासियों एवं छत्तीसगढ़वासियों के सुख समृद्धि एवं विकास के लिये शुभकामनायें किये।आज के कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत धनसिर के ग्रामवासी सहित बिलाईगढ़ विकासखंड से भटगांव, पवनी, छिर्रा, सरसींवा, धोबनी, खुरसूला से गायत्री परिवार के परिजन भारी संख्या मे शामिल हुये. जहाँ गायत्री परिजनों के साथ रामनारायण भट्ट, अशोक सिंघानिया, राजू अग्रवाल, बृजमोहन चंद्रा अतिथि के रुप मे शामिल हुये। यह कार्यक्रम ग्राम धनसिर सहित क्षेत्र के लिये ऐतिहासिक कार्यक्रम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें