Home बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा को नौकरी दिलाने के नाम पर अंतर्राज्यीय ठग गिरोह द्वारा उड़ीसा बुलाकर रकम ऐंठा और किडनैप किया। पीड़ित परिवार ने LSU अध्यक्ष लखन सुबोध से भेंट मुलाकात कर अजय को मुक्त करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा को नौकरी दिलाने के नाम पर अंतर्राज्यीय ठग गिरोह द्वारा उड़ीसा बुलाकर रकम ऐंठा और किडनैप किया। पीड़ित परिवार ने LSU अध्यक्ष लखन सुबोध से भेंट मुलाकात कर अजय को मुक्त करने की मांग की।

0
छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा को नौकरी दिलाने के नाम पर अंतर्राज्यीय ठग गिरोह द्वारा उड़ीसा बुलाकर रकम ऐंठा और किडनैप किया। पीड़ित परिवार ने LSU अध्यक्ष लखन सुबोध से भेंट मुलाकात कर अजय को मुक्त करने की मांग की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

 

रायपुर/बिलासपुर 05 जनवरी 2024 । ग्राम चौहा (टिकारी) जिला बिलासपुर (छ.ग.) के एक बेरोजगार युवक अजय खुंटे को नौकरी का झांसा देकर उड़ीसा बुलाया उनसे रकम ऐंठकर किडनैप कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने लोक सिरजनहार यूनियन के (LSU) ऑफिस बिलासपुर आकर LSU प्रमुख सुबोध को आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई।इनकी शिकायत को संघ प्रमुख ने गंभीरता से लिया और तुंरत मदद करने का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़, उड़ीसा में सक्रिय एक अपराधी गिरोह, चौहा निवासी विजय खुंटे जो ऊंटी (तमिलनाडु) कन्ट्रक्शन साइड में प्रवासी मजदूर है, उन्हें गिरोह द्वारा उनके रिश्तेदार के नाम से फोनकर राउरकेला (उड़ीसा) के एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी लगाने 20-22 हजार रुपए तनख्वाह होने का झांसा दिया। नौकरी पाने में 20 हजार खर्च बताया। विजय खूंटे ने अपने को निर्माण मजदूरी का काम करने एवं अपने जुड़वा भाई अजय खुंटे के बेरोजगार होने का जिक्र कर उनकी नौकरी लगा देने की बात की।गिरोह ने अजय खुंटे से संपर्क कर कुछ पैसा फोन पे से मंगाया और बाकी नगद लेकर राउरकेला बुला लिया। वहां पर उनसे करीब 22 हजार रुपए लूट लिया गया और किडनैप कर और रकम लाने अजय खुंटे को दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें कड़ी निगरानी में अपने अड्डे पर रखा जा रहा है। LSU ने इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए प्रशासन एवं उड़ीसा के श्रमिक हितैषी मित्र संगठनो से संपर्क तेज कर इस पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की तब पीड़ित परिवार एवं LSU के पदाधिकारी उड़ीसा जाने रवाना हो रहे हैं।उक्त आशय की जानकारी LSU प्रवक्ता मजदूरी क्षेत्र जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के राजू ओखरवाले ने दी है।