Home बड़ी खबर दिव्यांगजनों को समाज मे सहज स्वीकार्यता, आजीविका, समर्थन की आवश्यकता तभी समाज को उनके विशिष्ट प्रतिभा का सम्पूर्ण लाभ मिल पाएंगे : प्रोफ़ेसर उत्तम वर्मा* _*(विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान् प्राप्त छात्रों को किया गया पुरस्कृत एवं समाज सेवियों को 2023 के लिए सक्षम विशेष सेवा श्री सम्मान, सक्षम रक्तवीर सम्मान से किया गया सम्मानित )*_

दिव्यांगजनों को समाज मे सहज स्वीकार्यता, आजीविका, समर्थन की आवश्यकता तभी समाज को उनके विशिष्ट प्रतिभा का सम्पूर्ण लाभ मिल पाएंगे : प्रोफ़ेसर उत्तम वर्मा* _*(विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान् प्राप्त छात्रों को किया गया पुरस्कृत एवं समाज सेवियों को 2023 के लिए सक्षम विशेष सेवा श्री सम्मान, सक्षम रक्तवीर सम्मान से किया गया सम्मानित )*_

0
दिव्यांगजनों को समाज मे सहज स्वीकार्यता, आजीविका, समर्थन की आवश्यकता तभी समाज को उनके विशिष्ट  प्रतिभा का सम्पूर्ण लाभ मिल पाएंगे : प्रोफ़ेसर उत्तम वर्मा* _*(विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान् प्राप्त छात्रों को किया गया पुरस्कृत एवं समाज सेवियों को 2023 के लिए सक्षम विशेष सेवा श्री सम्मान, सक्षम रक्तवीर सम्मान से किया गया सम्मानित )*_


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार (10/12/2023) विश्व दिव्यांग पखवाड़ा के अवसर पर जिला इकाई बलौदा बाजार भाठापारा द्वारा आज बलौदा बाजार सरस्वती शिशु मंदिर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि शास डी के महाविद्यालय बलौदा बाजार के प्रोफेसर उत्तम वर्मा, मुख्यवक्ता डॉ राजेश अवस्थी प्रांतीय उपाध्यक्ष सक्षम, कार्यक्रम के अध्यक्ष सक्षम के जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई रहे। मुख्य अतिथि के रुप मे श्री उत्तम वर्मा जी द्वारा कहा गया की दिव्यांगता समाज मे एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसे समाज को सहर्षरुप् मे स्वीकार कर उनका साथ और सहयोग करने की आवश्यकता है जिससे उनके अंदर छुपे प्रतिभा का सही लाभ समाज को मिल सके। मै स्वयं दृस्टि बाधित हुँ अतः इस मुकाम तक पहुंचने ने बहुत से समस्याओ का सामना करना पड़ा है तो परिवार और लोगो का सहयोग और साथ भी मिला है । आज तकनीकी छेत्र मे बहुत से खोज हुए है जिससे दिव्यांग जनों की जीवनचर्या आसान हो रही है। सक्षम द्वारा दिव्यांगों के हित मे किया जा रहा कार्य बहुत हि सराहनीय है। मुख्यवक्ता के आसंदी से डॉ अवस्थी जी ने सक्षम के बारे मे बताया की 20 जून 2008 को इसकी स्थापना के बाद से हि यह दिव्यांगता के समस्त 21 प्रकारों को 7 प्रकोष्टों मे विभाजित कर उस पर काम कर रही है साथ हि दिव्यांगों के हितो को ध्यान मे रखते हुए 7 आयामो का गठन करके दिव्यांगजनों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, कला, एडवोकेसी, महिला, युवा आदि छेत्रो मे सम्पूर्ण मदद करने प्रयासरत है।

सक्षम द्वारा देहदान, अंगदान, रक्तदान के लिए समाज मे विशेष आयोजन और जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे समाज मे दिव्यांग भाइयो को इसका लाभ मिल सके और काम्बा (कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान) के अंतर्गत सक्षम द्वारा वृहद रुप से दृष्टि बाधितो को नेत्र ज्योति देने का कार्य किया जा रहा है। सक्षम संगठन की विशेषता है की इसमे दिव्यांग और सकलांग दोनो मिलकर दिव्यांगजनों के सेवा और सहयोग के कार्य करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सक्षम के जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई द्वारा निबंध प्रतियोगिता के परिणामो की घोषणा के साथ ही सत्र 2023 के लिए *सक्षम_विशेष सेवा श्री सम्मान*, रक्तदान के छेत्र मे काम करने वाले रक्तवीरो के लिए *सक्षम_रक्तवीर सम्मान* हेतु नामो की घोषणा कर उपस्थित अतिथियों के हांथो उन्हे सम्मानित करवाया गया, एवं कहा की आगे प्रतिवर्ष सक्षम जिला इकाई द्वारा ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करके, सक्षम_सेवा श्री सम्मान, सक्षम_रक्तवीर सम्मान जिले के समाज सेवको को दिया जायेगा।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ के के साहू, सोमा भट्टर, लीना साव, राजेंद्र साहू, विष्णु साहू, प्रकाश जी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में _दिव्यांगता एक चुनौती_ विषय पर पूर्व माध्यमिक स्तर मे प्रथम राज सिंह ठाकुर, द्वितीय हीना साहू, तृतीय चित्रांशु बंजारे, हाई स्कूल स्तर पर प्रथम काव्यांजली, द्वितीय आंचल कोसले तृतीय स्थान कृष्णा वर्मा ने प्राप्त किया उसी प्रकार _महिला सशक्तिकरण_ विषय पर पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर आराधना वर्मा, द्वितीय मोक्षा ध्रुव, तृतीय विद्या वर्मा, हाई स्कूल स्तर पर प्रथम दामिनी पटेल, मीना निषाद को द्वितीय एवं वीरेंद्र पटेल को तृतीय स्थान् प्राप्त हुआ। ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं माधवी साहू, अनुज साहू, प्रिया ध्रुव, नितेश कुमार, लक्ष्मीन जैसवाल, शायम परवीन, तनुश्का नाग, भूमिका साहू, लक्ष्मिता टंडन, रमाकांत साहू, दीपांजलि पटेल, गीतांजलि साहू, खुशी साहू और सोनम सोनी सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ती पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगता और समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों सोनी कुर्रे अंगदान, उषा साहू, अक्ति घृतलहरे समाज सेवा, अमित यादव, गिरिजा साहू, राम कुमार पटेल, मनोज रजक दिव्यांग जन सेवा, शशिप्रभा वर्मा, पिकेश साहु, राजेद्र साहू को देहदान संकल्प के लिए _सक्षम : विशेष सेवा श्री सम्मान_ से किया गया। रक्तदान के छेत्र मे विशेष कार्य करने वाले आनंद कुर्रे, नंद कुमार साहू, मोहन सेन, रुपनारायण ध्रुव, अंजय श्रीवास, तरुण ध्रुव, धनंजय देवांगन, नितेश बांधे, मुरारी कनौजे, विनय वर्मा, ऐमन दास मीरी को _सक्षम रक्तवीर सम्मान_ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सक्षम के प्रांत सह सचिव एवं रक्तदान प्रकोष्ट प्रमुख लोकनाथ सेन द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे सक्षम के जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ पटेल, लता साहू, जिला सचिव नूतन सेन, जिला सह सचिव मुरित श्रीवास, कोमलकांत यदु, कसडोल संयोजक मोतीलाल बंजारे, महिला आयाम प्रमुख शशिप्रभा वर्मा, सह प्रमुख सविता यदु, चेरेवेति प्रमुख अमित यादव, धीमहि प्रमुख डॉ डिगेश्वर सेन, चेतना प्रमुख इंदु साहू, गंगेश्वरी भास्कर, सहित जिले भर से आये हुए सक्षम के कार्यकर्ता, पालक, समाज सेवी उपस्थित रहे।
(नोट जो विद्यार्थी या समाज सेवक कार्यक्रम मे किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाये उन तक प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ती पत्र सक्षम द्वारा पहुंचाया जायेगा)