।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 10 12 2023 । छ. ग. यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के नवा सरकार में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक गजेन्द्र यादव को राज्य में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की मांग की है “यादव समाज” के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को ज्ञापन भेजकर “यादव समाज” को मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। छत्तीसगढ़ में 25 लाख के आस पास “यादव समाज” की जनसंख्या है और इस बार के चुनाव में दुर्ग सीट के कद्दावर विधायक अरूण वोरा को बड़े अंतर से हराया है “यादव समाज” के राष्ट्रीय नेताओं के सर्वसम्मति से विधायक गजेन्द्र यादव को राज्य में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की पुरजोर मांग भाजपा नेतृत्व से की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ पूर्व केबिनेट मंत्री के पुत्र विधायक गजेंद यादव को यादव समाज की तरफ से मजबूत लीडर माना जाता है “यादव समाज ने समाज की बहुलता को देखते हुए मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व मांगा है ” उक्त ज्ञापन भेजने वालो में नरेन्द्र कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा अध्यक्ष पवन यादव, पार्षद हितेश यादव, दाशरथी यदु, दिनेश कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार यादव राजू, हेमसागर यादव, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, तुषार यादव, कोमल यादव, अम्बर यादव, ईशान यादव, पदमन यादव, बाला प्रसाद यादव, शिवनाथ यादव, बरम लाल यादव, भोला यादव, गोकुल यादव, धनेश यादव, गोविंद यादव, दिलचन्द यादव, महेंदर यादव, टिंकू यादव, हर्षवर्धन यादव, बबलू यादव, अशोक यादव, सारांश यादव, भजन यादव, दरिद्रनारायण यादव, डी एन यादव, रामनारायण यादव, हरनारायण यादव सहित सभी सामाजिक वरिष्ठ जनों ने भाजपा नेतृत्व से मांग किया है