रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,20 अक्टूबर 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने जिले में स्थित विभिन्न गैस एजेंसियों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 61 लाख 56 हजार 639 रूपये के 2290 नग भरे एवं खाली गैस सिलेंडर को जब्त किया है। उक्त कार्रवाई जिले के विष्णु गैस एजेंसी पलारी, कमलेश रमेश एलपीजी कसडोल, मॉ महामाया एचपी गैस एजेंसी करमदा, राजलक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी भाटापारा में किया गया है।
उक्त एजेंसियों से घरेलू गैस 14.2 कि.ग्राम के भरे हुए 1299 नग, खाली 432 नग, घरेलू गैस 5 किग्रा. भरे हुए 40, खाली 95, कार्मिशियल गैस 19 किग्रा के 56 भरे हुए, खाली 183, कार्मिशियल गैस 5 किग्रा. के 119 नग भरे हुए एवं खाली 66 नग जब्त किया गया है। उक्त एजेसिंयों में सटॉक मिलान में भारी गड़बड़ी पायी गई इसके साथ ही लगातार कुछ दिनों से तय रीफिलिंग दर से अधिक रीफिलिंग दर में वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते उक्त कार्रवाई की गई है। जांच टीम को इसके अतिरिक्त उक्त स्थलों में अग्निशमन किट भी उपलब्ध नहीं मिले। कुछ एजेसिंयों में अग्निशमन किट पाया गया तो उसकी वैद्यता समाप्त मिली।
साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों एवं स्थलों पर गैस सिलेंडर मिले जो कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानांे का खुला उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त विस्फोटक अनुमति के शर्तों का खुला उल्लंघन भी पाया गया। जिले के सभी गैस एजेसिंयों को चेतावनी देते हुए स्टॉक संधारण को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं निर्धारित दर पर में ही रीफिलिंग करने के निर्देश दिए है। उक्त कार्रवाई खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया। कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, कसडोल एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टंडन, खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला,शीतलेश यादव, रामनारायण साहू,लक्ष्मण कश्यप सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।