।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2023 । महाविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा फिजिक्स एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.ज्योति रानी सिंह , विभागाध्यक्ष डॉ. के.पी. तिवारी , सहायक प्राध्यापिका श्रीमती उषा राठौर ,सहायक प्राध्यापक शशिकांत राठौर ,सहायक प्राध्यापिका आकांक्षा विश्वकर्मा व सहायक प्राध्यापिका सुनीता देवांगन उपस्थित हुए तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किए । प्राचार्या जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए हर्ष और गौरव की बात है कि भौतिक विभाग द्वारा इस एसोसिएशन का गठन किया गया है । विज्ञान से संबंधित जितने भी कार्यक्रम व प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे उसमें यह संगठन बेशक खरा उतरेगा , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में अपने नए विचारों को रखते हुए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस संगठन के संचालन के लिए प्रेसिडेंट मीमांसा सोनगर्ग , सेक्रेटरी मृदुल देवांगन , वाइस प्रेसिडेंट प्रियतम सोनवानी व जॉइंट सेक्रेटरी हेतु खिरोद कुमार रावल को चयनित किया गया है । इस संगठन में पी.जी. के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष मीमांसा ने फिजिक्स एसोसियेशन के लिए साल भर का कार्यक्रम बताया और सभी छात्रों से सहयोग की अपील की तथा कार्यक्रम के सफल संचालन सावन सिंह ठाकुर ने किया। एम एस सी प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।