Home बड़ी खबर पथरिया क्षेत्र ( मुंगेली जिला) के गांवों में किसानों की जमीन पर पट्टा व सिंचाई मुद्दे पर LSU का जनसमस्या तत्थ अन्वेषण दौरा शुरू हुआ।

पथरिया क्षेत्र ( मुंगेली जिला) के गांवों में किसानों की जमीन पर पट्टा व सिंचाई मुद्दे पर LSU का जनसमस्या तत्थ अन्वेषण दौरा शुरू हुआ।

0
पथरिया क्षेत्र ( मुंगेली जिला) के गांवों में  किसानों की जमीन पर पट्टा व सिंचाई मुद्दे पर LSU का जनसमस्या तत्थ अन्वेषण दौरा शुरू हुआ।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

मुंगेली 21 अक्टूबर 2023 । विगत दिनांक 19-10-2023 को लोक सिरजनहार यूनियन( LSU ) की टीम द्वारा पथरिया क्षेत्र के गांवों (डाकाचाका व आसपास के गांवों में) में किसानों से पट्टा व सिंचाई सहित विभिन्न जन समस्याओं पर भेंट मुलाकात कर विस्तार से चर्चा कर बैठक ली गई।इस टीम में LSU केंद्रीय अध्यक्ष लखन सुबोध एवं LSU पथरिया ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेंदले सहित अन्य जन शामिल रहे। उक्ताशाय की जानकारी LSU के जिला कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष रूपदास टण्डन ने दी।