Home बड़ी खबर आई क्यु ए सी के तत्वावधान में शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में 2 दिवसीय चित्रकला का प्रशिक्षण।

आई क्यु ए सी के तत्वावधान में शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में 2 दिवसीय चित्रकला का प्रशिक्षण।

0
आई क्यु ए सी के तत्वावधान में शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर  में 2 दिवसीय चित्रकला का प्रशिक्षण।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

 

बिलासपुर 09 अक्टूबर 2023 । आई क्यु ए सी के तत्वावधान में शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में क्रमशः7 एवं 9 अक्टूबर को महाविद्यालय की प्राचार्या डा ज्योति रानी सिंह ने छात्र छात्राओ को गोंड एवं मधुबनी चित्रकलाओं का प्रशिक्षण दिया।गोंड चित्रकला मध्य भारत के गोंड आदिवासियों द्वारा बनाई जानेवाली एक सुंदर कला है जिसमें वे पशु,पक्षी,वृक्ष ,देवी देवताओ का सजीव चित्रण करते है। मधुबनी चित्रकला मे कृष्ण राधा,राम सीता और प्रकृती का चित्रण किया जता है।मधुबनी चित्रकला का उल्लेख रामायण काल में भी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आई क्यू ए सी संयोजक डा नीता गुप्ता,डा रश्मि परिहार ,डा उत्तरा तिवारी , डा अरुण कश्यप,डा रामलखन पांडे एवं डा शशिकान्त राठौर का योगदान रहा।छात्र छात्राओं ने प्राचार्या द्वारादिये गये निर्देशो का अनुसरण करते हुए दोनों ही कलाओ की सुंदर चित्रकारी सीखी।पूर्वमें 5अक्टूबर को वारली चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया।इन तीनों कलाओं की छात्रों द्वार बनाई गई कलाकृतीयोंकी प्रदर्शनी महाविद्यालय में अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।