
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 09 अक्टूबर 2023 । विकास खण्ड में स्थित रानीगढ़ का नाम राज्य के नक्शे में आपको कहीं भी नहीं मिलेगा,रानीगढ़ ग्राम छुईहा के एक बस्ती का नाम है। जिस गांव के नाम का पता तक नहीं है, ऐसे गांव की लाड़ली बेटी कुसुम सोनवानी ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊँची- कूद में गोल्ड मेडल,एवं लम्बी- कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। कुसुम ने पूर्व माध्यमिक शाला छुईहा के कक्षा आठवीं में अध्ययन कर रही है। जो प्रहलाद कैवर्त एवं यशपाल यादव के मार्गदर्शन में खेलों में भाग ले रही है। इसकी उपलब्धि हासिल करने पर शाला के प्रधान पाठक अरुण कुमार टण्डन, शिक्षक त्रिलोक हरिप्रिया,महेन्द्र कुमार मरावी, सन्तोष कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार रात्रे,प्रहलाद कैवर्त, पत्रकार राजकुमार जांगड़े,पूनम सिंह साहू,यशपाल यादव, मनोहर लाल साहू, अंतराम केंवट,मदन तोमर, पंचराम साहू,श्रीमती रुसबाई जांगड़े अध्यक्ष सावित्री बाई फुले महिला समूह, श्रीमती रुबीना टण्डन सचिव सहित अनेक लोगों ने बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।