Home बड़ी खबर अग्रसेन जयंती पर सरसीवां में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

अग्रसेन जयंती पर सरसीवां में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

0
अग्रसेन जयंती पर सरसीवां में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़/ सरसीवा 07 अक्टूबर 2023 । बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला वर्ग के साथ ही अग्रसेन जयंती के प्रतियोगिता का आगाज आज से चालू हो गया सरसीवा में अग्रवाल समाज द्वारा भव्य अग्रसेन जयंती मनाया जाता है जिसमे 10 दिनों तक विभिन्न प्रकार कार्यक्रम समाज के द्वारा आयोजित किया जाता है महिला समाज,एवं जाग्रति शाखा सरसीवा द्वारा अग्रसेन महराज के जयघोष से ही कार्यक्रम चालू हुआ जिसमे प्रथम रिया अग्रवाल पिता ओंकार अग्रवाल एवं द्वितीय रिंकी अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल रहे। समाज के अध्यक्ष विनय केड़िया द्वारा बताया गया कि अग्रसेन जयंती सरसीवा में पिछले 32 वर्षों से मनाया जा रहा है आगे उन्होने बताया कि जयंती में विभिन्न प्रकार के आयोजनों जैसे कैरम प्रतियोगिता, ऑनलाइन लूडो,क्रिकेट,भाषण,अग्रसेन एक मिनट,वेशभूषा,स्लो सायकल, बाल्टी में गेंद डालो,वजन बताओ,नोट गिनो,पिलो पास,मारवाड़ी गीत,मटका फोड़,मिसेस सरसीवा, हौजी आदि आयोजित किया जाता है जिसमे सभी अग्र बन्धु भाग लेते है आगे उन्होंने बताया कि अग्र बंधुओ का महा सम्मेलन भी इस बार सरसींवा में ही आयोजित होना है जो कि 29 अक्टूबर को है। जयंती कार्यक्रम में प्रथम आने वालों को महासम्मेलन में आयोजित खेलकूद के कार्यक्रम में सम्मिलित होना रहता है अग्रसेन जयंती वाले दिन महाराजा अग्रेसन महराज की सुबह भव्य आरती होती है। श्रवण अग्रवाल ने शाम निकलने वाली शोभा यात्रा को भव्य निकालने एवं प्रतियोगिता में सभी को खेल भावना से खेलने के लिए कहा गया समाज द्वारा रात में भोज का भी आयोजन किया जाता है जिसमे मनीष अग्रवाल द्वारा विशेष आग्रह किया गया कि झूठन नही छोड़ना,डालना है जिससे कि खाने की बर्बादी न हो जितना भोजन करना होगा उतना ही भोजन थाली में लेवें।इस अवसर में समाज के सभी सरंक्षको द्वारा कार्यक्रम को भव्य एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच को प्रोत्साहित किया गया।