।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 07 अक्टूबर 2023 । बिलाईगढ क्षेत्र के कांग्रेस के चर्चित चेहरा अधिवक्ता जगेसर लहरे निवासी टीहलीपाली जो की प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग, प्रदेश सचिव जैसे बड़े पदों पर रहते हुए अपने सेवाऐं दे रहे हैं।इन्होंने भी कांग्रेस पार्टी से विधायक के लिए टिकट की मांग की है। इन्होंने वनांचल के गांव सहित चकरदा, पिकरी पाली, मधाई भाठा,मोहतरा,बालपुर,पेंड्रावन, ओंडकाकन,पचपेड़ी , गाताडीह, टाटा बिलासपुर,बिलारी,कौहाजुनवानी, मानदीप,करमेल,थरगांव क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। अधिवक्ता जगेसर लहरे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश सचिव होने के नाते उन्होंने कहा की आप न्याय पाने के लिए मुकदमा लड़ना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए पैसे नहीं है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।सरकार आपको फ्री में एडवोकेट उपलब्ध कराएगी. इसके लिए भारतीय संसद ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 पारित किया था। इसमें गरीबों को फ्री में कानूनी सहायता देने का प्रावधान किया गया है।इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त कानूनी सहायता पाने को मौलिक अधिकार करार दे चुका है।
इन्होंने आम जनता से खेती किसानी, फसल के बारे में भी जानकारी ली।वर्तमान में चल रहे धान पंजीयन के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों को जल्द से जल्द अपनी सहकारी समितियों में आवेदन जमा कर पंजीयन करने की सलाह दी ताकि कोई भी किसान समर्थन मूल्य से धान बेचने से वंचित न हो जाए । श्री लहरे जी प्रदेश सचिव के पद पर हैं इन्होंने पार्टी से टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं ।वे पेशे से वकील भी है नियम कानुन के अच्छे जानकार हैं।गांव में रहते हुए गरीब,किसान के दुख सुख को समझते हैं गरीबी को बहुत करीब से देखा है। इन्हें अधिवक्ता संघ से भी जन समर्थन प्राप्त है । ऐसे में कांग्रेस के लिए साफ सुथरे और निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी टिकट दे सकती है। वे पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के संगठन में रहकर पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करते आ रहे हैं तथा सामाजिक क्षेत्र में भी इनकी अच्छी पकड़ है। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कुशलता को देखते हुए की बात करे तो बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए जगेसर लहरे कांग्रेस के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
फिलहाल कांग्रेस में जो स्थिति है, उससे यह माना जा रहा है कि अंतिम निर्णय आलाकमान का होगा।इस बार के चुनाव में भी कई पैराशूट उम्मीदवार भी आवेदन किए हुए हैं। पिछली बार बिलासपुर से शैलेष पांडेय, कोटा से विभोर सिंह, महासमुंद, बस्तर की ओर से कुछ पैराशूट उम्मीदवार आए थे, जबकि तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में ही अपनी सभा में पैराशूट उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी। पैराशूट उम्मीदवार का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति के अप्रूवल से ही होगा। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के पैराशूट उम्मीदवारों की बिलाईगढ़ में नजर टिकी हुई है। क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकराय होकर जमीनी नेता को टिकट देने की मांग की है।वे सरल,सहज, मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।