रिपोर्टर तोषन प्रसाद चौबे /sidharath@न्यूज
*कसडोल विधानसभा के सैकड़ो युवाओं ने भूपेश बघेल जी कांग्रेस की सरकार की रीति नीति एवं योजनाओं से व विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जी के कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस किरण यादव एवं युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र डहरिया के नेतृत्व में ताराशीव के युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया साथ ही युवाओं ने छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिए , सभी युवा नव प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहना कर सुश्री शकुन्तला साहू ने शुभकामनाएं दिए और सभी को आगमी समय में कांग्रेस को जिताने के लिए काम करने के लिए कही। प्रवेश करने वाले में प्रमुख रूप से राजेश पटेल , शिवकुमार यादव , रामाधार पटेल , कमल पैकरा,मुनीराम पटेल , महेंद्र पटेल , दशाराम पटेल , भूपेंद्र यादव , नारायण पटेल , अगतराम पटेल , अनूप पटेल , फिरात पटेल , संत राम पैकरा , रामकुमार ,नारद पैकरा , जंतराम पटेल , हरदयाल पटेल , शिवकुमार पैकरा , गंगासागर पटेल , जगन पटेल , ईश्वर पटेल , जितेन यादव , सूरज पटेल , सूरज वर्मा, छोटेलाल पटेल, रामस्वरूप पटेल , शिव साहू सहित सैकडो युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।*
*इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यादव , विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू , वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवीलाल बर्वे , प्रताप डहरिया , मृत्युंजय वर्मा , नरेंद्र वर्मा , अभिषेक पांडे ,रूपचंद मन हरे ,अजय बर्वे , टेकराम साहू , कलीराम पटेल, गांधी साहू , धरमू साहू , गजेंद्र पैकरा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।*