कसडोल – स्व दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गोदग्राम कोट में एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम कोट में सभी स्वन्यंसेवको द्वारा ग्राम भ्रमण रैली, गली की साफ-सफाई , प्लास्टिक कचरा बाल लिखनी, स्थल की साफ-सफाई किया गया, स्वच्छता जागरूकता, मतदान जागरूकता शिक्षा जागरूकता व अन्य गतिविधियां संचालित हुआ !
जिसमें उपस्थिति कार्यक्रम अधिकारी वी.के. टंडन द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को विस्तार से बताया तथा सभी स्वन्यमसेवको को समाज कल्याण में योगदान तथा साफ सफाई के महत्व को विस्तार से बताया गया, जिसमे उपस्थित वरिष्ट सीनियर सूरज यादव द्वारा सभी स्वंयसेवको को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा हमेशा देश राष्ट्र में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया व हमेशा सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिए, प्रेरित किया गया जिसमे उपस्थित महादलनायक रमन मिरी महाद्लनायिका मीनाक्षी बैरागी उपमहादलनायक ऋतिक सेन एंकर रुकमणी पंकज,आदित्य पंकज, समीर कोसरिया, करिश्मा मधुकर, कुसुम,अजय, लोकेश, अनीश,लकेश्वर, विनय, दुर्गेश,कृष्ण, विशाल, समीक्षा ,तनु, अल्का ,दुर्गेश,ओनिशा,पंकज,दीनानाथ, कमलेश, दीपांशु, गुलशन, संजय,यमुना,ऋतु, नेहा,उर्मिला,व समस्त स्वन्यमसेवक उपस्थित थे।