।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर-चाम्पा 05 अक्टूबर 2023 । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जांजगीर-चाम्पा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवपदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ आर के खुंटे से पुष्पगुच्छ के साथ सौजन्य मुलाक़ात की। इस दौरान नवपदस्थ सीईओ से संघ के पदाधिकारियों की ख़ास चर्चा हुई। चर्चा के दौरान पत्रकारों ने जिले में ग्रामीणों की समस्याओं को अवगत कराते हुए अधिकांश पंचायत भवनों में सचिवों की अनुपस्थित के बारे में अवगत कराया। साथ ही जिले से होकर गुजरी नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे में मवेशीयो के हो रहे जमावडे से होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए जिले की वस्तुस्थित के बारे में जानकारी दी। जिस पर नवपदस्थ जिपं सीईओ श्री खुंटे ने व्यवस्था सुधारने का आश्वास दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जांजगीर-चाम्पा के जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, महासचिव हरीश राठौर, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत राठौर, जय नारायण राठौर, सीताराम राठौर, मुकेश तिवारी, राजेश राठौर सहित जिला पंचायत के पीआरओ देवेंद्र यादव उपस्थित थे
।