Home बड़ी खबर भाजपा के अमरनाथ खटकर ने प्रचार अभियान तेज किया,,गांव गांव जाकर नरेंद्र मोदी की जनकल्याण योजनाओं से अवगत करा कर वोट की अपील की।

भाजपा के अमरनाथ खटकर ने प्रचार अभियान तेज किया,,गांव गांव जाकर नरेंद्र मोदी की जनकल्याण योजनाओं से अवगत करा कर वोट की अपील की।

0
भाजपा के अमरनाथ खटकर ने प्रचार अभियान तेज किया,,गांव गांव जाकर नरेंद्र मोदी की जनकल्याण योजनाओं से अवगत करा कर वोट की अपील की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 29 जुलाई 2023 । भाजपा नेता अमरनाथ खटकर जो की पूर्व में बिलासपुर रेलवे में टी आई थे इन्होंने विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के गांव गांव में जाकर जनता से रूबरू हों रहे हैं।इन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान 1 साल पहले से शुरू कर भाजपा और अपने फेबर में वोट देने हरगांव चौक चौराहों घर घर में जाकर जनता को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को अवगत करा कर लाभ लेने अपील कर रहे हैं। विगत श्री खटकर ने ग्राम मनपसार, हरदी , मंडलपुर में लोगों से संपर्क कर अभियान चलाया। इन्होंने बताया की जनता वर्तमान कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है कई वादे किए लेकिन कांग्रेस ने पूरे नहीं किए जिसका जनता सबक आगमी विधान सभा चुनाव में सिखाएगी।खटकर ने आगे बताया की आगामी चुनाव में जनता निश्चित ही भाजपा के वर्तमान,भविष्य योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी कमल फूल छाप पर वोट देकर बिजयी बनाएगी।