Home बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा बसपा के दाऊ राम रत्नाकर के नेतृत्व में गांव चलो जनजागृति अभियान चलाया।

बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा बसपा के दाऊ राम रत्नाकर के नेतृत्व में गांव चलो जनजागृति अभियान चलाया।

0
बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा बसपा के दाऊ राम रत्नाकर के नेतृत्व में गांव चलो जनजागृति अभियान चलाया।

खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 29 जुलाई 2023 । विगत दिवस बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा गांव चलो जनजागृति अभियान चलाया गया।कार्यकर्ताओं ने बैठक में *”वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा”* का नारा लगाकर अभियान का शुरुवात किया। इसके तहत *ग्राम हिन्डाडीह* में बैठक संपन्न हुआ।हिन्डाडीह के आदिवासी मुहल्ले में जहां 80 घर के आदिवासी गोंड समाज निवास करते हैं। बरसते पानी में समाज के प्रमुख सियान महिला पुरुष बच्चे जवान टीन सेड में इकट्ठे हुए।

दाऊराम रत्नाकर जी (पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छग) ने बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा को समझाते हुए ,देश के वर्तमान परिस्थितियों में आदिवासीयों के उपर हो रहे अन्याय अत्याचार को विस्तार से समझाया और कहा कि अपने मान, सम्मान, इज्जत आबरू,जल ,जंगल जमीन को बचाना है, अपने बच्चों के भविष्य को बचाना है, तो कांग्रेस बीजेपी जैसी शोषकों, जालिमों की पार्टीयों से सावधान रहना है। उनके चमचों एवं दलालों को गांव में घुसने नहीं देना है।

अगर आप के गांव में आए तो पहले 75 वर्षों का हिसाब मांगो आदिवासीयों के उपर हुए पेशाब कांन्ड,एवं मणीपुर के महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने, उनके जिस्म को नोचने सामुहिक बलात्कार करके हत्या करने का इंसाफ पुछो । अपनी गरीबी लाचारी बेबसी का हिसाब पुछो, अब और बर्दाश्त करने का वक्त नहीं है। इंसाफ करने के लिए आप के हाथों में वोट का अधिकार है यही वोट इंसाफ कर सकता है। आप लोगों की अपनी एक मात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी है जो आत्मसम्मान के साथ आप के हक अधिकार की रक्षा कर सकती है। हाथी निशान के बारे में समझाते हुए गरीबों का साथी हाथी को बताया।कार्यक्रम में अशोक मरावी जिला अध्यक्ष बसपा बिलासपुर, किशन चंद विजय विधानसभा प्रभारी मस्तुरी, हरवंश गोस्वामी महासचिव वि.स. मस्तुरी, नरेश मरावी सेक्टर अध्यक्ष, सुरेश टेंगवार , गया फर्वे, जीवराखन लाल उईके, संतराम नेताम , सहित वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।