अवैध चूना पत्थर परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,10 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त

-

बलौदाबाजार,12 जुलाई 2023/राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध चूना पत्थर परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध चूना पत्थर परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें आज 10 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त किया गया हैं। जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि आज सुहेला क्षेत्र में अवैध परिवहन कर रही गाड़ियों की जांच की गई, जिसमें कुल 12 वाहन बिना अभिवहन पारपत्र के परिवहन करते पाया गया, जिसमें 10 हाईवा वा 2 ट्रेक्टर सम्मिलित हैं। उक्त सभी वाहनों में चूना पत्थर भरा हुआ था। सभी वाहनों को जप्त कर नजदीकी थाने के सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त हाइवा में CG22 X 2534, CG22 W 9111, CG04 PC 7002, CG22 U 1336, CG22 X 8111, CG07 FC 3448, CG22 V 1719 CG04 PE 8898 CG22 C 0193, CG22 AB 9712 को पुलिस थाना सुहेला क्षेत्र में तथा 2 ट्रेक्टर सोल्ड महेंद्रा टैक्टर 275, सीजी 04 एनजी 5931 को कलेक्टोरेट परिसर में अभिरक्षार्थ हेतु रखा गया है। उक्त सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमयन) अधिनियम 1957 की नियम 21 ( 4 ) / सहपठित छ.ग. खनिज ( खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 की नियम – 4 (3) / सहपठित छ.ग. खनिज नियम 2015 की नियम 71 (2) के तहत कार्यवाही की गई हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें