बिलाईगढ़/सरसीवां 10 जुलाई 2023 । बिलासपुर के जन जागरण मिशन समिति ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम टाटा- बिलासपुर के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया । उक्त कार्यक्रम ग्राम बिलासपुर के गुरुघांसीदास मंडली में आयोजित किया गया । सम्मान प्राप्त करने वालों में कक्षा 12 वीं से प्रथम अरुण कर्ष और द्वितीय संतोषी साहू रहे इसी प्रकार कक्षा 10 वीं से प्रथम गौतमी जायसवाल और द्वितीय हिमानी साहू रहीं । वहीं 12 वीं से देविका साहू को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू महिलाने ने की एवं मुख्य अतिथि से.नि.प्रधान पाठक सम्मानीय दशरथ लाल साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम दीप कुर्रे , अंजोर सिंह बंजारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा के जैतखाम में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।अतिथियों के स्वागत की कड़ी में बच्चों द्वारा स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सम्मानीय राजेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ विद्या पर ध्यान देने की बात कही, जिससे पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ अपने चिन्तन, चरित्र, व्यव्हार में भी निखार आ सके । इसके लिए अपने संगति करण पर ध्यान देने व अच्छे साहित्य के स्वध्याय पर जोर दिया। वहीं दशरथ लाल साहू ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पालकों को बालिका शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने की बात कही। वहीं राकेश डहरिया ने अतिथियों और बच्चों के सम्मान में स्व रचित कविता पेश की, धनेश्वर साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजहित के कार्यों में इसी प्रकार ग्रामवासियों का सहयोग मिलता रहे।
इस कार्यक्रम में समिति से राजेश जायसवाल, धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया, अखिलेश्वर जायसवाल, सचिन कर्ष, प्रदीप दास मानिकपुरी, जीवन साहू, राजेंद्र सोनवानी, घनश्याम महिलाने के साथ घुराऊ राम जायसवाल, बंशी जायसवाल,लोचन प्रसाद जायसवाल, डालू राम यादव, नौधा राम, सुमन व सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।