Home बड़ी खबर सचिव गए पंचों के साथ गोवा खर्च मांग रहे सरपंच से,,खर्च नहीं देने से सचिव ने कामकाज किया ठप,, मामला बिलासपुर पंचायत का है।

सचिव गए पंचों के साथ गोवा खर्च मांग रहे सरपंच से,,खर्च नहीं देने से सचिव ने कामकाज किया ठप,, मामला बिलासपुर पंचायत का है।

0
सचिव गए पंचों के साथ गोवा खर्च मांग रहे सरपंच से,,खर्च नहीं देने से सचिव ने कामकाज किया ठप,, मामला बिलासपुर पंचायत का है।

बिलाईगढ़/ (नीलकांत खटकर )10 जुलाई 2023 । जनपद पंचायत बिलाईगढ के ग्राम पंचायत बिलासपुर में पंचायत सचिव पद पर पदस्थ रविशंकर डड़सेना के विगत कई माह से ग्राम पंचायत नहीं आने की जानकारी मिली है जिससे पंचायत के सभी काम ठप्प पड़ गया है।मामला अगस्त 2022 का है सचिव डडसेना ने दो-तीन पंचों को लेकर गोवा का सैर सपाटा करा दिया। इस सैर सपाटा में सचिव ने 90 हजार रू खर्च कर डाले और इस राशि को सचिव ने ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती देवंतीन महिलाने से मांग कर रहे हैं। सरपंच बिलासपुर के द्वारा खर्चा देने से मना करने से सचिव नाराज हो गए और सचिव ग्राम पंचायत आना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। नाराजगी इतनी की सचिव द्वारा पंचायत का कार्य करना बंद कर दिया गया है। इस संबंध में सरपंच श्रीमती देवंतीन महिलाने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सचिव ने गोवा यात्रा में हुए 90 हजार रू खर्चा की मांग की जा रही है रू देने से मना किया तो पंचायत में कार्य करना बंद कर दिया है।वे पिछले 1 साल से पंचायत में सिर्फ दो ही बैठक में ही उपस्थित हुए हैं और ग्राम सभा की एक भी बैठक नहीं हो पाई है जिसमें ग्राम की विभिन्न कार्यों व योजनाओं का अनुमोदन नहीं हो पाया है। सरपंच ने आगे कहा की अभी अभी प्रधानमंत्री के दौरा के दिन 7 जुलाई 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन होना था किंतु सचिव द्वारा उक्त कार्य भी संपन्न नहीं कराया गया। शासन की ओर से शाला भवन मरम्मत का प्रस्ताव मांगा गया था वह भी नहीं हो पाया, मनरेगा के तहत सार्वजनिक मूलक कार्य, तालाब गहरीकरण का कार्य पूरे बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में सिर्फ बिलासपुर में नहीं हो पाया है जिससे जनता में भारी आक्रोश है गांव से जनता का पलायन जारी है।

ग्राम पंचायत के सूत्रों के मुताबिक शासन द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी की पंचायत बैठक एवं ग्राम सभा बैठक में अनुमोदन नहीं हो पाया है। सचिव मनमानी तरीके से जीपीडीपी बनाकर बगैर सरपंच के दस्तख़त कराए जमा कर दिया हैं । 15 वे वित्त योजना अंतर्गत की राशि लगभग 5 लाख 30 हजार रू राशि व्यय के संबंध में आज तक बैठक नहीं ली गई। इस राशि के पेयजल स्वच्छता जैसे जरूरी कार्यों में खर्च किया जाना है बैठक नहीं होने से तकनीकी स्वीकृति हेतु ग्रामीण यांत्रिकी विभाग बिलाईगढ़ को प्रपत्र प्रेषित नहीं कर पाए हैं जिससे सारे कार्य पेंडिंग है। समग्र विकास योजना अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण कार्य, विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है किंतु इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही लंबित है ।इस प्रकार से सचिव के नही आने पर ग्राम पंचायत का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

सचिव के इस कृत्य के संबंध में पूर्व में ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को कई बार सूचित किया गया है किंतु सचिव पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। इस पूरे मामले में हमारे संवाददाता ने ग्राम पंचायत बिलासपुर के सचिव रविशंकर डडसेना से बात की सुनिए उन्होंने क्या कहा।संवाददाता – क्या आप बिलासपुर के पंचायत सचिव रवि शंकर बोल रहे हैं? सचिव डडसेना – हां मैं बिलासपुर के ग्राम पंचायत सचिव बोल रहा हूं।संवाददाता – मैं पत्रकार बोल रहा हूं मुझे जानकारी मिली है किस कारण से आप पिछले कई माह से ग्राम पंचायत नहीं आ रहे हैं ? सचिव – हां सर मैं नहीं आ रहा हूं सरपंच हर काम कर लेती हैं तो मेरी क्या जरूरत वहां जाने की ,उन्होंने मेरे बिना 15 वे वित्त की राशि आहरण कर लिया, मैं 3 पचों को गोवा घूमाने लेकर गया था जिसमें 90 हजार रू खर्च हुई है मेरी जेब से खर्च हुई है सर कई बार सरपंच को बोल चुका वे नहीं दे रही है। मैं तो चाहता हूं मुझे कोई अधिकारी सस्पेंड कर दें लेकिन मेरी इतनी लापरवाही के बाद भी कोई अफसर सस्पेंड भी तो नहीं कर रहे हैं। मैं वहां परेशान हो गया हूं सर मेरे घर से बिलासपुर बहुत दूर पड़ता है मेरी पदस्थापना केवल 5/6 माह के लिए हुई थी और अभी तक मुझे वहां से हटाया नहीं जा रहा है। संवाददाता – आप ग्राम सभा की बैठक में भी नहीं आते,आते भी हैं तो शराब पीकर आते हैं,आपके नहीं आने से लोगों को उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं वहीं आप पेंशन जारी करते समय 50 रू काट लेते हैं?? आपको बताया न सर मैं सस्पेंड होना चाहता हूं इसलिए नहीं जा रहा हूं, मैंने अभी भी शराब पी रखी है शाम को थोड़ी ले लेता हूं सर लेकिन कार्य स्थल पर शराब पीकर मैं ग्राम पंचायत नहीं जाता,रही बात प्रमाण पत्रों की तो समय पर सबका प्रमाण पत्र बनाकर देता हूं किसी का पेंडिंग नहीं है वहीं 50 रू पेंशन काटते हैं बोल रहे हैं वह सरासर झूठ है मैं गरीब हूं गरीब का मैं पैसा नहीं खाता।सर आप एक काम करिए सरपंच को बोलकर मेरे 90 हजार रूपए दिलवा देते या अधिकारी को बोलकर सस्पेंड करा देते। इस संदर्भ में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वरी बर्मन ने कहा की मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।